7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरवासियों को नहीं मिल रहा सब-वे का लाभ

विडंबना पाकुड़-धुलियान मुख्य सड़क है शहर की लाइफ लाइन, रोजाना हजारोें लोग इस पथ से करते हैं आवागमन पाकुड़ : वर्षों से पाकुड़ वासियों ने पाकुड़-धुलियान मुख्य सड़क के रेलवे फाटक के समीप सब-वे की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन जब सब-वे का निर्माण हो चुका है तो उसे आम लोगों के लिए खोला […]

विडंबना पाकुड़-धुलियान मुख्य सड़क है शहर की लाइफ लाइन, रोजाना हजारोें लोग इस पथ से करते हैं आवागमन

पाकुड़ : वर्षों से पाकुड़ वासियों ने पाकुड़-धुलियान मुख्य सड़क के रेलवे फाटक के समीप सब-वे की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन जब सब-वे का निर्माण हो चुका है तो उसे आम लोगों के लिए खोला ही नहीं गया.
पाकुड़ शहर का लाइफ-लाइन कही जाने वाली पाकुड़-धुलियान मुख्य सड़क के रेलवे फाटक के समीप सब-वे निर्माण कार्य लगभग पूरा हो जाने के बावजूद भी आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. जानकारी के मुताबिक सब-वे निर्माण की मांग वर्षों से स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी. तत्कालीन उपायुक्त डॉ सुनील कुमार सिंह एवं तत्कालीन भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के पहल पर झारखंड सरकार व रेलवे विभाग के अधिकारियों के बीच सफल वार्ता के बाद रेलवे व झारखंड सरकार आधे-आधे खर्च पर सब-वे निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया.
लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से सब-वे का निर्माण कराया गया है. लेकिन स्थानीय रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण अब तक शहरवासियों के लिए सब-वे चालू नहीं हो पाया. सब-वे में लगभग एक से दो फीट तक पानी जमा रहने के कारण लोग आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं. आश्चर्य की बात यह है कि पानी जमा होने की सूचना शहरवासियों सहित जन प्रतिनिधियों ने भी रेलवे विभाग के अधिकारियों को दी थी. बावजूद किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी. हालांकि सब-वे का काम पूरा हो चुका है.
क्या कहते हैं रेलवे के अधिकारी
रेलवे के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता कार्य रमेश चौधरी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर इलेक्ट्रिक विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ कर दी जायेगी. सब-वे में जमे पानी को निकालने के लिए पंप हाउस का निर्माण कराया जायेगा. एक माह के अंदर सब-वे चालू कर दिया जायेगा.
सब-वे जाने वाली पथ व सब-वे में जमा पानी फोटो। प्रभात खबर
क्या कहते हैं शहरवासी
पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अरदेंदु शेखर गांगुली ने कहा कि रेलवे विभाग के लापरवाही के कारण सब-वे निर्माण के बावजूद भी आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इसके लिए जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
-अरदेंदु शेखर गांगुली
वरिष्ठ अधिवक्ता स्लेहा नाज ने कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड सरकार व रेलवे विभाग द्वारा सब-वे निर्माण कराया गया है. इसका लाभ आम जनता को नहीं मिल पाना दुर्भाग्य पूर्ण है. रेलवे विभाग अविलंब कार्य को पूर्ण करते हुए सब-वे को चालू करें.
-स्लेहा नाज
पूर्व जिला परिषद सदस्य हाजीकुल आलम ने कहा कि सरकार द्वारा करोड़ों रुपये सब-वे निर्माण में खर्च किये गये. लेकिन स्थानीय रेल प्रशासन की लापरवाही व मनमानी के कारण शहरवासियों को जाम में फंसना पड़ रहा है. लेकिन प्रशासन चाहे तो एक सप्ताह में सब-वे चालू हो सकता है.
-हाजीकुल आलम
इजरप्पा के अध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि विभागीय शिथिलता के कारण सब-वे चालू नहीं हो पाया है. स्थानीय रेल प्रशासन के अंदर इच्छाशक्ति की कमी है. जिस कारण आम सहित खास लोगों को जाम का शिकार होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हावड़ा डिवीजन के डीआरएम, सीनियर डीइएन 4 से भी वार्ता की गयी है एवं सब-वे को अविलंब चालू कराने की मांग की गयी है.
-हिसाबी राय
इजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला ने कहा कि रेलवे द्वारा लापरवाही बरते जाने के कारण सब-वे चालू नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि सब-वे पर जमे पानी को निकालने की व्यवस्था करे तभी सब-वे चालू हो पायेगा.
-राणा शुक्ला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें