पाकुड़ : जिदातो इंटरमीडिएट महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया. जिसमें बतौर अतिथि प्रो कृपाशंकर अवस्थी, पास्टर इंचार्ज इमानवेल चित्रकार, एवरेट मिशन के एलेक्स शैम, सुभ्रा दत्ता, सत्यावती मुर्मू, एस मरांडी एवं पूर्णिमा घोष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. कार्यक्रम में जिदातो इंटरमीडिएट महाविद्यालय के प्राचार्य चंचल प्रसाद सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय के एक वर्ष पूरे हो गये हैं. प्रथम वर्ष 150 एवं द्वितीय वर्ष में 165 छात्राओं का नामांकन किया गया है.
कुल 315 छात्राएं महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु शिक्षक की बहाली की गयी है. इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था किये गये हैं. ताकि छात्राओं को पठन-पाठन में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा सभी विषयों के शिक्षक भी हैं. वहीं सीनियर छात्राओं द्वारा जूनियर छात्राओं को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया.
इधर बतौर मुख्य अतिथि केकेएम कॉलेज के ज्यूलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ कृपाशंकर अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि जिदातो बालिका उच्च विद्यालय अनुशासन को लेकर शुरू से ही चर्चा में रहा है. उन्होंने विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय खुलने से छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जायेगी. उन्होंने छात्राओं को भी मन लगा कर पढ़ने की सलाह दी. मौके पर शिक्षक विनय कुमार भगत, शुक्ला दत्ता सहित अन्य छात्राएं मौजूद थी.