पाकुड़ ग्रिड में 50 एमबीए का ट्रांसफाॅर्मर में आयी गड़बड़ी
Advertisement
तकनीकी समस्या बताते हैं अधिकारी
पाकुड़ ग्रिड में 50 एमबीए का ट्रांसफाॅर्मर में आयी गड़बड़ी सदर प्रखंड के गोकुलपुर स्थित विद्युत ग्रिड में लगे 50 एमबीए की ट्रांसफाॅर्मर में तकनीकी खराबी आ गयी है. विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के मुताबिक उपरोक्त ट्रांसफाॅर्मर में अर्थिंग बनना बंद हो गया है. जिस कारण ग्रिड से नगर परिषद क्षेत्र स्थित विद्युत उपकेंद्र में […]
सदर प्रखंड के गोकुलपुर स्थित विद्युत ग्रिड में लगे 50 एमबीए की ट्रांसफाॅर्मर में तकनीकी खराबी आ गयी है. विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के मुताबिक उपरोक्त ट्रांसफाॅर्मर में अर्थिंग बनना बंद हो गया है.
जिस कारण ग्रिड से नगर परिषद क्षेत्र स्थित विद्युत उपकेंद्र में पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है. यही कारण है कि विद्युत समस्या शहरी क्षेत्र में उत्पन्न हुई है. गौरतलब हो कि विद्युत उपकेंद्र में भी लगे 10 एमबीए का ट्रांसफाॅर्मर खराब हो गया है. उपरोक्त दोनों विद्युत केंद्र में ट्रांसफाॅर्मर में आयी खराबी के कारण क्षेत्र में विद्युत की समस्या उत्पन्न हो गयी है. हालांकि विद्युत विभाग उपरोक्त समस्या को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत है.
सांसद व विधायक ने की पहल
क्षेत्र में विद्युत समस्या दूर करने को लेकर सांसद विजय हांसदा व विधायक आलमगीर आलम ने भी पहल शुरू की है. उपरोक्त नेता द्वय के द्वारा विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारियों से संपर्क कर पाकुड़ में विद्युत व्यवस्था पुन: दुरुस्त कराये जाने की मांग की है.
पाकुड़ . शहर में काफी दिनों से चल रही विद्युत समस्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. कार्यकर्ताओं गोकुलपुर स्थित पावर ग्रीड पहुंच कर पदाधिकारियों का घेराव किया. जिला अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी व जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय ने ग्रिड के एसडीओ हरिशंकर राय से उत्पन्न हुए विद्युत समस्या की जानकारी ली. साथ ही विद्युत समस्या को अविलंब दूर करने की मांग की.
भाजपा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा पदाधिकारियों पर मनमानी का भी आरोप लगाया. भाजपा नेताओं का कहना था कि लंबे समय से पाकुड़ में विद्युत समस्या उत्पन्न हुई है. पदाधिकारी जान-बूझ कर समस्या को दूर करना नहीं चाहते हैं. इस पर ग्रिड एसडीओ हरिशंकर राय ने बताया कि ग्रिड में लगे 50 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर में खराबी आ गयी है.
इसे दो दिन के अंदर ठीक करा ली जायेगी. इस बीच एसडीओ ने भाजपा कार्यकर्ताओं को विद्युत विभाग के जीएम से भी बात करायी. एसडीओ के आश्वासन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो दिनों के भीतर विद्युत समस्या दुरुस्त करने की बात कही. मौके पर भाजपा के दुर्गा मरांडी, राणा शुक्ला, सादेकुल आलम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement