अगलगी . कोलाजोड़ा गांव व धनुषपूजा विद्यालय में लगी आग
Advertisement
चार दुकानें व एक कमरा राख
अगलगी . कोलाजोड़ा गांव व धनुषपूजा विद्यालय में लगी आग असामाजिक तत्वों ने विद्यालय के कमरे में लगायी आग दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू पाकुड़ : नगर थाना के कोलाजोड़ा गांव के समीप देर रात आग लगने से चार दुकानें जल कर राख हो गयी. आजाद अंसारी के साइकिल दुकान से भड़की आग […]
असामाजिक तत्वों ने विद्यालय के कमरे में लगायी आग
दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
पाकुड़ : नगर थाना के कोलाजोड़ा गांव के समीप देर रात आग लगने से चार दुकानें जल कर राख हो गयी. आजाद अंसारी के साइकिल दुकान से भड़की आग ने गोपाल ठाकुर, गोपी ठाकुर एवं गणेश ठाकुर के दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी गयी. दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. इधर मध्य विद्यालय धनुषपूजा परिसर स्थित एक भवन में आग लग जाने से उसमें रखे सारे सामान जल कर राख हो गये. हालांकि लाखों रुपये की बीआरसी द्वारा रखी किताबें एवं मार्क सीट जलने से बच गये.
बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात्रि असामाजिक तत्वों ने एक कमरे में आग लगा दी. वहीं सोमवार की सुबह जब मुख्य द्वार निर्माण करा रहे मिस्त्री व मजदूर विद्यालय पहुंचे तो कमरे से धुंआ निकलते देखा. इसकी सूचना मजदूरों ने प्रधानाध्यापिका व शिक्षा विभाग को दी. सूचना परर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. अगर थोड़ा विलंब हो जाता तो निश्चित रूप से बच्चों को दी जाने वाली सरकारी किताबें जल कर राख हो जाती. सूचना मिलते ही डीएसइ अरुण कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी जयेंद्र मिश्र, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी गणेश भगत, सीआरपी सहित अन्य घटना स्थल पर पहुंंचे तथा कमरे से सभी किताबों को निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement