पाकुड़ : अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट प्लेट ग्रुप के चौथे मैच में साहिबगंज बनाम दुमका के बीच मैच खेला गया. साहिबगंज की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर पांच बॉल में 10 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाये. वहीं जबाव में दुमका की टीम ने 31 ओवर पांच बॉल में सात विकेट के नुकसान में 126 रन बना कर अपनी जीत पक्की कर ली. साहिबगंज टीम की और से सूरज कुमार ने 34 गेंदों में 30 रन बनाये व शुभम कुमार ने 53 गेंदों में 22 रन बनाये.
जबकि सौरभ कुमार ने 14 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं मोहित कुमार ने 16 रन देकर दो विकेट लिया. वही अंकुश कुमार राउत ने 29 रन देकर दो विकेट लिये. इसके अलावे अंकुश कुमार राउत सर्वाधिक 52 बॉल में 42 रन बनाकर मैन ऑॅफ- द-मैच का खिताब जितने में सफल रहे.
इस तरह दुमका की टीम ने साहिबगंज की टीम को तीन विकेट से हरा दिया. दुमका की ओर से विशाल कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 8.2 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट हासिल किया है. मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रणय तिवारी ने दुमका के अंकुश कुमार राउत को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया. मौके पर अंपायर अजमल हुसैन, इकतकार आलम आदि मौजूद थे.