पाकुड़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला कार्यालय में रविवार को जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं बैठक की. इसकी अध्यक्षता जिला संयोजक अनिकेत गोस्वामी ने की. इसमें मुख्य रूप से इकाइ का विस्तार व सदस्यता अभियान चलाने पर बल दिया गया. पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा, कोटालपोखर, नगरनबी, तिलभीटा, झिकरहट्टी में इकाइ विस्तार को लेकर प्रभारी नियुक्त किया गया.
इसमें तिलभिट्टा व झिकरहट्टी के लिए स्वराज सिंह, नगरनबी व देवपुर के लिए अनिकेत गोस्वामी, पाकुड़िया व अमड़ापाड़ा के लिए राहुल मिश्रा तथा कोटालपोखर के लिए जवाहर सिंह को जिम्मेवारी सौंपी गयी. जिला संयोजक अनिकेत गोस्वामी ने कहा कि वर्ष 2016 में 3000 नये सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं अागामी 21 अप्रैल को जिले से पांच कार्यकर्ता रांची में सर्वेक्षण हेतु आयोजित प्रशिक्षण में हिस्सा लेने जायेंगे.
मौके पर कार्यालय मंत्री गणेश साहा, मधु शर्मा, प्रियोजित सिंह, सुमित झा, सौरभ तिवारी, मुकेश कुमार, श्रीराम, राहुल शुक्ला, संतोष साहा, अक्षय, नीतीश, प्रीतिश राउत सहित अन्य मौजूद थे.