जिदातो बालिका उच्च विद्यालय स्थित सभागार में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 का उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन को लेकर परीक्षक के बीच प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.
Advertisement
कार्यक्रम . प्रशिक्षण कार्यशाला में डीसी ने कहा : ईमानदारी से करें मूल्यांकन कार्य
जिदातो बालिका उच्च विद्यालय स्थित सभागार में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 का उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन को लेकर परीक्षक के बीच प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. पाकुड़ : जिदातो बालिका उच्च विद्यालय सभागार में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त दिनेशचंद्र मिश्र ने की. कार्यशाला में 23 प्रधान परीक्षक एवं 80 सहायक परीक्षक मौजूद थे. उपायुक्त श्री […]
पाकुड़ : जिदातो बालिका उच्च विद्यालय सभागार में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त दिनेशचंद्र मिश्र ने की. कार्यशाला में 23 प्रधान परीक्षक एवं 80 सहायक परीक्षक मौजूद थे. उपायुक्त श्री मिश्र ने कार्यशाला में संबोधित करते हुए कहा कि गुरूजन ईश्वर से भी ऊपर माना गया है.
कहा : जिस देश में गुरू का इतना महत्व है, उस देश में गुरू के जिम्मेवारी बनती है कि इमानदारी पूर्वक कार्य करें. कहा : आज से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 का उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया जा रहा है. शिक्षकों को अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए. कहा : यदि एक तेज-तर्रार विद्यार्थी को कम अंक दिया जाता है तो निश्चित रूप से वह छात्र जीवन भर मूल्यांकन करने वाले शिक्षक को कोसता रहता है. इसलिए शिक्षक किसी भी कारणवश समझौता न करें और ईमानदारी पूर्वक कॉपी का मूल्यांकन करें.
कहा : मूल्यांकन हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके लिए पूरी पारदर्शिता बरती गयी है. उन्होंने प्रधान परीक्षक एवं सहायक परीक्षकों को अपने-अपने मोबाइल हॉल में जमा कर हॉल में प्रवेश करने के निर्देश दिये. वहीं कार्यशाला में जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी ने कहा कि जिदातो बालिका उच्च विद्यालय में बीते तीन वर्षों से मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में मूल्यांकन कार्य पूरे पारदर्शिता से की जा रही है. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में शिक्षक ईमानदारी से काम करेंगे. मूल्यांकन का कार्य 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. हॉल के आस-पास धारा 144 लगाया गया है. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मूल्यांकन कार्य की जायेगी. वहीं हिंदी के लिए चार, सामाजिक विज्ञान के लिए चार, गणित के चार, विज्ञान के लिए चार, अंग्रेजी के लिए चार एवं संस्कृत के लिए तीन प्रधान परीक्षक नियुक्त किये गये हैं. मौके पर प्रो अशोक यादव, शिक्षक संघ के विनय भगत, कौशर कबीर, चंचल प्रसाद सिन्हा सहित परीक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement