पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के कालीभषाण पोखर के समीप एक मकान में गुरुवार को पंखा में लटक कर 13 वर्षीय बच्चे के द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के छोटी अलिगंज निवासी सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी भरत राउत के पुत्र अंकित कुमार राउत (13) अपने मामा घर कालीभाषण पोखर के समीप रहता था.
अंकित घर में ही पंखा में लटकर आत्महत्या कर लिया है. अंकित ने किस लिये आत्महत्या किया है इसका पता नहीं चल पाया है. मृतक कक्षा आठ में पढ़ता था. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के एएसआइ एनके सिंह व अनंत कुमार शर्मा ने अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है. अंकित की अत्महत्या की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं जिप उपाध्यक्ष पिंकू शुक्ला ने परिजनों को सांत्वना दिया.