9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्या . सालों भर धनुषपूजा मुहल्ले में रहता है पेयजल संकट

गरमी में सूख जाते हैं जलस्रोत वार्ड में चापानल है, लेकिन खराब. स्थिति ऐसी कि पानी के दूसरे मुहल्ले में लोग घंटों कतारबद्ध रहते हैं. सालों भर धनुषपूजा में एक सी स्थिति बनी रहती है. शिकायत के बावजूद नप ने चुप्पी साध रखी है. पाकुड़ : नगर परिषद के चुनाव के तीन साल बीत गये. […]

गरमी में सूख जाते हैं जलस्रोत

वार्ड में चापानल है, लेकिन खराब. स्थिति ऐसी कि पानी के दूसरे मुहल्ले में लोग घंटों कतारबद्ध रहते हैं. सालों भर धनुषपूजा में एक सी स्थिति बनी रहती है. शिकायत के बावजूद नप ने चुप्पी साध रखी है.
पाकुड़ : नगर परिषद के चुनाव के तीन साल बीत गये. बावजुद नप अपने काम में विफल साबित हो रही है. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक धनुषपूजा में लोग आज भी पानी व नाली की समस्या से जुझ रहे हैं. वार्ड की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. सालों भर पेजयल की समस्या रहती है. गरमी में स्थिति और भी बदतर हो जाती है. कुएं व तलाब सुख जाते है. जिस कारण लोगों को पानी भरने के लिए दूसरे मुहल्ले में जाना होता है. मुहल्लेवासियों ने कहा कि पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए नगर परिषद के पदाधिकारियों से शिकायत की गयी. लेकिन कोई पहल नहीं हुई.
वार्ड में छोटी अलिगंज मुहल्ले में पानी की घोर किल्लत है. वहीं अधिकतर मुहल्ले में नगर परिषद द्वारा नाली की व्यवस्था नहीं की गयी. इस कारण लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है. जिससे लोगों को आवागमन करने में भी काफी परेशानी होती है. अधिकांश पोलों में स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगा है और न ही कूड़ेदान की व्यवस्था की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें