जन संवाद में आइटी सचिव ने अपर समाहर्ता से ली जानकारी
Advertisement
मनरेगा घोटाला में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश
जन संवाद में आइटी सचिव ने अपर समाहर्ता से ली जानकारी मामला महेशपुर में बिना सड़क निर्माण कराये राशि निकासी का जनसंवाद में आइटी सचिव ने एसी से ली योजनाओं की जानकारी पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित प्रगति भवन में जनसंवाद के माध्यम आइटी सचिव सुनील कुमार वर्णमाल ने जिले से मिली शिकायत पर अपर […]
मामला महेशपुर में बिना सड़क निर्माण कराये राशि निकासी का
जनसंवाद में आइटी सचिव ने एसी से ली योजनाओं की जानकारी
पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित प्रगति भवन में जनसंवाद के माध्यम आइटी सचिव सुनील कुमार वर्णमाल ने जिले से मिली शिकायत पर अपर समार्हरता सुधीर बाड़ा से जानकारी ली. मेहशपुर प्रखंड के भेंटाटोला पंचायत अंतर्गत श्यामपुर गांव में मनरेगा में हुए घोटाला को लेकर 181 में शिकायत दर्ज करायी गयी था.
इस आइटी सचिव सुनील कुमार वर्णमाल ने प्राथमिकी दर्ज करने की आदेश दिया है. उल्लेखनिय है कि मनरेगा के तहत श्यामपुर गांव से लेकर रामजीतपुर गांव तक ग्रेड वन सड़क का निर्माण कराया जाना था. लेकिन पंचायत सेवक द्वारा सड़क निर्माण कराये बगैर ही रुपये की निकासी कर ली गयी थी. वहीं श्यामपुर गांव में ही लखिचंद्र राय की जमीन पर वित्तीय वर्ष2014-15 में तालाब निर्माण कराया जाना था. पर कार्य किये बगैर ही रुपये की निकासी कर ली गयी थी.
दोनों योजना की जांच करायी गयी. इसमें दोनों मामले सत्य पाये गये. वही अपर समाहर्ता ने कहा कि जांच रिपोर्ट उपविकास आयुक्त को सौंपी गयी है. मौके पर डीआरडीए निदेशक प्रदीप तिग्गा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, रासबिहारी सिंह, गणेश प्रसाद चौधरी, विकास कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement