फरक्का : फरक्का थाना क्षेत्र अंतर्गत 34 राष्ट्रीय मार्ग पर जिगरी गांव के समीप शनिवार की देर रात ट्रक की चपेट में आने से 25 वर्षीय नेफाउर शेख की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि टुटू शेख गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को इलाज के लिए जंगीपुर अस्पताल में भरती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक अर्जुनपुर गांव निवासी नेफाउर शेख एवं टुडू शेख मोटर साइकिल से धुलियान की ओर जा रहे थे. जिगरी गांव के निकट ट्रक द्वारा धक्का मार दिया गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर अस्पताल भेज दिया है.