7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ में दो की मौत, दर्जनों आक्रांत

संताल परगना में डायरिया का कहर लिट्टीपाड़ा/साहिबगंज/गोड्डा : फैलिन के बाद अब संताल परगना में डायरिया का कहर जारी है. पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत के सकला गांव निवासी रामा पहाड़िया (40 वर्ष) व गुड़सो पहाड़ गांव निवासी असनी पहाड़िन (55) की मौत शनिवार को डायरिया से हो गयी. वहीं बड़ाघघरी पंचायत […]

संताल परगना में डायरिया का कहर

लिट्टीपाड़ा/साहिबगंज/गोड्डा : फैलिन के बाद अब संताल परगना में डायरिया का कहर जारी है. पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत के सकला गांव निवासी रामा पहाड़िया (40 वर्ष) गुड़सो पहाड़ गांव निवासी असनी पहाड़िन (55) की मौत शनिवार को डायरिया से हो गयी.

वहीं बड़ाघघरी पंचायत अंतर्गत कदवा गांव निवासी मानिका किस्कू (40), राजा हेंब्रम (26 वर्ष), राजमुनी हेंब्रम (38 वर्ष), बिटिया हेंब्रम, 40 वर्षीय तालामय मरांडी, 12 वर्षीय ताला सोरेन, 18 वर्षीय संझली हेम्ब्रम, नावाडीह पंचायत के रामपुर गांव के 48 वर्षीय ताला हांसदा, 42 वर्षीय मताल किस्कू, 40 वर्षीय पलक सोरेन, लिट्टीपाड़ा पंचायत के 56 वर्षीय जोबा हेंब्रम 26 वर्षीय नानामय मुमरू का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार सिन्हा , डॉ भगन हेंब्रम, डॉ अरबिंद कौशल एक्का स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जा रहा है. चिकित्सक ने बताया कि सभी डायरिया से पीड़ित इलाजरत मरीज खतरे से बाहर हैं.

साहिबगंज. साहिबगंज जिले के विभिन्न प्रखंडों में डायरिया ने पांव पसार लिया है. जिरवाबाड़ी निवासी संजीत चौधरी (छह वर्ष), बोरियो निवासी परेदा मल्लिक (10 वर्ष), कमलटोला निवासी मरीचा (12 वर्ष) सहित छह लोग पीड़ित हैं.

गोड्डा. गोड्डा सदर प्रखंड के मालिनी गांव में आये बिहार के धोरया के पैर पसाना निवासी वृद्ध वासुदेव मंडल (62), पथरगामा प्रखंड के चौरा गांव के जयराम यादव (30), पोड़ैयाहाट प्रखंड के देववंधा गांव की चीतू रविदास (80), शास्त्री नगर निवासी शिवनंदन प्रशांत (40) चपरासी मुहल्ला का अभिषेक (1) डायरिया से आक्रांत हैं. वहीं पोड़ैयाहाट प्रखंड के आकासी गांव का सोलेन मुमरू (6) ब्रेन मलेरिया की चपेट में गया है.

बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड के बनवारा पंचायत में भी लोग डायरिया की चपेट में हैं. पंचायत के हेटकटिंझा गांव के गोपीन मुमरू, शनिलाल मुमरू, देना मुमरू, सुखू मुमरू, रानी सोने, बहकी मुमरू, बड़की हेंब्रम डायरिया से पीड़ित हैं. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य टीम गांव में कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें