रेलवे यूनियन का पहला दिन शांतिपूर्ण हुआ चुनाव
पाकुड़ : पूर्व रेलवे हावड़ा डिविजन अंतर्गत पाकुड़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक कक्ष में बनाये गये बूथ संख्या 29 में यूनियन चुनाव के पहले दिन गुरुवार को चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गयी.
पहले दिन 333 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव पर्यवेक्षक रेल कल्याण पदाधिकारी हावड़ा आरके मित्र तथा पीठासीन पदाधिकारी सहायक अभियंता बलास्ट पाकुड़ मुकेश कुमार की मौजूदगी में हावड़ा डिवीजन अंतर्गत नलहटी से गुमानी तक के रेलवे कर्मियों ने बारी बारी से अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
25 से 27 अप्रैल तक चलने वाले इस यूनियन के चुनाव में 906 रेल कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यूनियन के चुनाव को लेकर रेल कर्मियों में खासा उत्साह देखा गया. सुबह से ही सैकड़ों रेल कर्मी मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
शांतिपूर्ण ढंग से हुआ चुनाव
प्रात: आठ बजे से संध्या छह बजे तक रेल यूनियन चुनाव चला. पहले दिन का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. वहीं चुनाव को लेकर सभी यूनियन के लोग कैंप लगाकर मतदाताओं को रिझाने का काम कर रहे थे. यूनियन के कई सदस्य रेलवे कर्मियों को अपने पक्ष में मत डालने को लेकर समझाते भी देखे गये.
कौन-कौन यूनियन है चुनाव मैदान में
पूर्व रेलवे हावड़ा डिविजन अंतर्गत होने वाले यूनियन चुनाव में कुल चार यूनियन चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. रेलवे की सबसे पुरानी यूनियन में से एक ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ तथा इस्टर्न रेलवे इमप्लाइज एंड वर्कर्स कांग्रेस मैदान में है.
33 प्रतिशत वोट मिलने वार करेंगे यूनियन प्रतिनिधित्व
पूर्व रेलवे हावड़ा डिविजन अंतर्गत होने वाले रेलवे के यूनियन चुनाव में 33 प्रतिशत मत पाने वाले यूनियन को रेलवे के द्वारा मान्यता दिया जाता है. मान्यता मिलने के बाद ही उसी यूनियन का अधिकार प्राप्त होता है कि वे रेलवे के कर्मियों के हितों में रेल अधिकारियों के समक्ष प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
पूर्व रेलवे हावड़ा डिविजन अंतर्गत पाकुड़ रेलवे स्टेशन के बूथ संख्या 29 में हो रहे यूनियन के चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. आरपीएफ के दर्जनों जवान वोटरों को कतारबद्ध करके मतदान करवा रहे थे. मौके पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर रजत रंजन, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार यादव सहित दर्जनों जवान मौजूद थे.