युवकों ने की ब्रेन ट्युमर से ग्रसित बच्चे की मदद को लेकर लगाई गुहार
24 मईफोटो संख्या- 26 पाकुड से जा रहा हैकैप्सन-कार्यक्रम स्थल पर तख्ती लेकर मांग करते युवकप्रतिनिधि, लिीपाडाहिरणपुर प्रखंड के कुछ बेरोजगार युवकों ने डूमरिया सिदो-कान्हो मैदान स्थित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान रांची रिम्स में इलाजरत ब्रेन ट्युमर से ग्रसित 12 वर्षीय एक बच्चे की मदद का गुहार तख्ती में नारे लिख कर किया.युवकों का […]
24 मईफोटो संख्या- 26 पाकुड से जा रहा हैकैप्सन-कार्यक्रम स्थल पर तख्ती लेकर मांग करते युवकप्रतिनिधि, लिीपाडाहिरणपुर प्रखंड के कुछ बेरोजगार युवकों ने डूमरिया सिदो-कान्हो मैदान स्थित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान रांची रिम्स में इलाजरत ब्रेन ट्युमर से ग्रसित 12 वर्षीय एक बच्चे की मदद का गुहार तख्ती में नारे लिख कर किया.युवकों का मांग था कि रांची स्थित रिम्स में पिछले 15 दिनों से एमआरआई मशीन खराब है.जिस कारण उक्त बच्चे का इलाज होने में कठिनाई हो रही है.उपरोक्त पीडित बच्चा हिरणपुर बाजार के सुंदरपुर मुहल्ला निवासी दीपक लाहा के पुत्र देवाशीष लाहा है.उपरोक्त मांग करने वाले युवकों में अरिजीत सिंह,शंकर भगत,कुणाल भगत,वीर बहादुर वर्द्धन,तापस चक्रवर्ती सहित अन्य लोग शामिल थे.इधर जैसे ही उपरोक्त युवकों पर मुख्यमंत्री श्री दास की नजर गई उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को भेज कर मामले की जानकारी ली तथा समस्या के समाधान कराने का भरोसा दिलाया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










