फोटो संख्या 10- अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लेते विधायक व अधिकारी. प्रतिनिधि, पाकुड़अस्पताल प्रबंधन समिति की एक बैठक समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में मंगलवार को संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सुलसे बखला ने की. बैठक में मुख्य रूप से लिट्टीपाड़ा विधायक डा अनिल मुर्मू, महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी मौजूद थे. सिविल सर्जन डा शिव शंकर ने स्वास्थ्य उपकेंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व सदर अस्पताल की वस्तु स्थिति को रखा. वहीं अनुपयोगी स्थलों पर निर्माण हो रहे हेल्थ सेंटर को रद्द करने का निर्णय लिया गया. अस्पताल में पडे़ तीन एंबुलेंस को चालू करने के लिए विभाग को पत्राचार करने, एक्स-रे के लिए प्रति मरीज 100 रुपया तथा अल्ट्रासाउंड के लिए प्रति मरीज 300 रुपया शुल्क लिये जाने का निर्णय लिया गया. वहीं उपरोक्त शुल्क बीपीएल परिवारों से नहीं लिये जाने का भी निर्णय लिया गया. इसके अलावे स्वास्थ्य सुविधा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये. बैठक में शेड निर्माण, लेब टेक्नीशियन की नियुक्ति, विद्युत व्यवस्था, एक्स-रे सुविधा,ओपीडी एवं लेवर रूम,पेयजल सुविधा आदि के बारे मंे चर्चा की गयी. मौके पर एसीएमओ आरपी सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष मीता पांडेय, डीएस डा एसके झा, विधायक प्रतिनिधि मुख्तार हुसैन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तुहीन बनर्जी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
ओके…. अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गये कई निर्णय
फोटो संख्या 10- अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लेते विधायक व अधिकारी. प्रतिनिधि, पाकुड़अस्पताल प्रबंधन समिति की एक बैठक समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में मंगलवार को संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सुलसे बखला ने की. बैठक में मुख्य रूप से लिट्टीपाड़ा विधायक डा अनिल मुर्मू, महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी मौजूद थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement