Advertisement
कोल ब्लॉक में लगी आग की जांच करने पहली बार पहुंचा प्रशासन
कोयला खदान में नौ एवं डंप एरिया में सात स्थानों पर लगी है आग अमड़ापाड़ा : प्रखंड के पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में लगी आग का मुआयना करने गुरुवार को डीसी सुलसे बाखला पहुंचे. डीसी के साथ एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, सहायक खनन पदाधिकारी चिंतामणि महतो एवं बीडीओ अनिल यादव भी थे. डीसी ने पचुवाड़ा […]
कोयला खदान में नौ एवं डंप एरिया में सात स्थानों पर लगी है आग
अमड़ापाड़ा : प्रखंड के पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में लगी आग का मुआयना करने गुरुवार को डीसी सुलसे बाखला पहुंचे. डीसी के साथ एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, सहायक खनन पदाधिकारी चिंतामणि महतो एवं बीडीओ अनिल यादव भी थे. डीसी ने पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक उत्खनन क्षेत्र के नौ तथा डंप एरिया के सात स्थानों पर लगी आग का मुआयना किया.
डीसी ने खदान की सुरक्षा में लगे गार्डो से भी लगी आग व इसे बुझाने को लेकर की गयी कार्रवाई की जानकारी ली. कोयला खदान का मुआयना करने के बाद डीसी श्री बाखला ने मीडिया कर्मियों को बताया कि आग को बुझाने का काम शीघ्र किया जायेगा. जिला प्रशासन एवं पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड दोनों मिलकर आग को बुझाने का काम करेगी. आग से आसपास के गांवों के भी प्रभावित होने की संभावना है. इस पर तुरंत काबू पाने का काम किया जायेगा.
पीएसपीसीएल के अध्यक्ष को भेजा गया था संयुक्त पत्र : डीसी श्री बाखला ने बताया कि अमड़ापाड़ा स्थित पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में लगी आग को बुझाने को लेकर पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को बीते 22 अप्रैल को पत्र भेजा गया है.
कोल ब्लॉक की सुरक्षा की जिम्मेवारी पीएसपीसीएल की है. पीएसपीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को खदान की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं किये जाने को लेकर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया है. आग लगने की वजह से खदान के किनारे स्थित तालझारी आदि गांवों के लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement