प्रतिनिधि, पाकुड़जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के मोस्टवांटेट के आतंकी इब्राहिम शेख को पुलिस ने गुरुवार को दुबारा पूछताछ के लिए 48 घंटे का रिमांड पर लिया है. रिमांड पर लिये गये आतंकी इब्राहिम शेख गुरुवार को एनआइए एवं जिले की पुलिस द्वारा घंटों पूछताछ की गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इब्राहिम नित्य नये-नये खुलासे एनआइए के अधिकारियों के समक्ष कर रहा है. मुफस्सिल थाने में रिमांड पर लिये गये इब्राहिम शेख से स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम में शामिल अधिकारियों द्वारा भी पूछताछ की गयी है. ————————————————————-रिमांड खत्म होते ही इब्राहिम को एनआइए ले जायेगी अपने साथमुफस्सिल थाने की पुलिस द्वारा आतंकी इब्राहिम को 48 घंटे की ली गयी रिमांड अवधी खत्म होने के बाद कोलकाता एनआइए की टीम अपने साथ ले जायेगी. एनआइए टीम द्वारा प्रोटेक्शन वारंट अपने साथ लाया गया है. यहां उल्लेखनीय है बीते अक्तूबर माह में वर्धमान बम विस्फोट मामले में इब्राहिम नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिले की पुलिस द्वारा इब्राहिम को गिरफ्तार करने की मिली सूचना पर पांच सदस्यीय एनआइए के टीम पाकुड़ पहंुची थी और उससे लगातार मुफस्सिल थाने में पूछताछ कर रही है.———————————————————-क्या कहा एसपी नेजमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के आतंकी इब्राहिम को दो दिनों की रिमांड पर दुबारा लिया गया है. रिमांड पर लिये गये इब्राहिम से एनआइए की टीम अपने स्तर से पूछताछ कर रही है और जिले की पुलिस सहयोग कर रही है.अनूप बिरथरे, आरक्षी अधीक्षक.
BREAKING NEWS
आतंकी इब्राहिम को पुलिस ने लिया फिर 48 घंटे के रिमांड पर
प्रतिनिधि, पाकुड़जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के मोस्टवांटेट के आतंकी इब्राहिम शेख को पुलिस ने गुरुवार को दुबारा पूछताछ के लिए 48 घंटे का रिमांड पर लिया है. रिमांड पर लिये गये आतंकी इब्राहिम शेख गुरुवार को एनआइए एवं जिले की पुलिस द्वारा घंटों पूछताछ की गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इब्राहिम नित्य नये-नये खुलासे एनआइए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement