फोटो संख्या 13- कोयले में लगी आग को बुझाते पैनम कर्मी.एसडीओ के निर्देश पर आग बुझाने का काम शुरू किया पैनम के कर्मियों ने.प्रतिनिधि, पाकुड़जिले के अमड़ापाड़ा के कठालडीह स्थित पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में बुधवार को दुबारा आग लग गयी. कोयला खदान मंे उत्खनन कर रखे गये कोयला सहित उसके नीचली परत में लगी आग की सूचना मिलते ही प्रशासन ने आग को बुझाने को लेकर पंजाब पावर स्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक उत्खनन से संपर्क किया . निदेशक उत्खनन पीएसपीएल द्वारा प्रशासन से स्थानीय स्तर पर लगी आग को बुझाने में सहयोग की अपील की गयी. एसडीओ विद्यानंद शर्मा के निर्देश पर पैनम के कर्मियों द्वारा लगी आग को बुझाने का काम बुधवार को दोपहर 3 बजे से शुरू किया. पैनम अधिकारी गौतम सामंतो ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर लगी आग को बुझाने का काम शुरू किया गया है. यहां उल्लेखनीय है कि मार्च के अंतिम एवं अप्रैल के प्रथम सप्ताह में पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में आग लगी थी जिसे पैनम के सहयोग से स्थानीय प्रशासन द्वारा बुझाया गया था. आग लगने के कारणों का नहीं चल पा रहा पता.बीते मार्च एवं अप्रैल माह में अब तक तीन बार कोयला खदान में अचानक लगी आग के कारणों का पता प्रशासन द्वारा नहीं लगाया जा सका है. प्रशासन द्वारा न तो आग लगने के कारण और न ही कोयला खदान में आग लगाने वाले लोगों के बारे में पता लगाने का काम अब तक किया गया है. लोगों में बार बार कोयला खदान में लगी आग को लेकर जैसी मुंह वैसी चर्चा जोरों पर है.
BREAKING NEWS
पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में फिर लगी आग
फोटो संख्या 13- कोयले में लगी आग को बुझाते पैनम कर्मी.एसडीओ के निर्देश पर आग बुझाने का काम शुरू किया पैनम के कर्मियों ने.प्रतिनिधि, पाकुड़जिले के अमड़ापाड़ा के कठालडीह स्थित पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में बुधवार को दुबारा आग लग गयी. कोयला खदान मंे उत्खनन कर रखे गये कोयला सहित उसके नीचली परत में लगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement