हिरणपुर : अनियमित विद्युत आपूर्ति से तंग दर्जनों उपभोक्ताओं ने शुक्रवार की देर रात्रि में प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत सब स्टेशन में तोड़–फोड़ की और चार कर्मियों के साथ मारपीट भी की.
घटना के बाद उपभोक्ता वहां से भाग खड़े हुए. इस मामले को लेकर थाने में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सत्य नारायण पातर द्वारा लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस ने घटना स्थल से मोटर साइकिल संख्या जेएच16ए-3029 एवं एक अन्य बिना नंबर की मोटर साइकिल को जब्त किया है.
क्या है घटना
प्राप्त जानकारी के मुताबिक साहेबगंज के दुर्गापुर से चालीस पचास मोटर साइकिल पर सवार लोग पावर सब स्टेशन रात्रि के लगभग दस बजे पहुंचे और तोड़–फोड़ शुरू की. विरोध करने पर विद्युत कर्मी कृष्णकांत, राजेश कुमार साह, सुमन कुमार एवं अविनाश कुमार साथ मारपीट भी की गयी.
बीडीओ पहुंचे घटनास्थल
मामले की सूचना मिलते ही बीडीओ धीरज ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे. बीडीओ के पहुंचने के पहले सभी तोड़–फोड़ में शामिल लोग भाग गये. सब स्टेशन के सामान बिखरे पड़े थे.