फोटो संख्या 13- अखाडा में करतब दिखाते कलाकार.फोटो संख्या 15- निकाली गयी अखाडा में शामिल लोग.फोटो संख्या 14- सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी व जवान.प्रतिनिधि, पाकुड़जिले में रामनवमी पर्व के मौके पर शनिवार को गाजे बाजे के साथ अखाड़ा जुलूस निकाला गया. रेलवे कॉलोनी से निकाला गया रामनवमी अखाड़ा में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इसमें कलाकारों ने तलवार, भाला, लाठी आदि के करतब दिखाये. रेलवे कॉलोनी से निकाला गया रामनवमी अखाड़ा सिंधीपाड़ा, कालिकापुर, रेलवे फाटक, हरिणडांगा बाजार होते हुए बिरसा चौक हाटपाड़ा, भगतपाड़ा, राजापाड़ा आदि मुहल्लों का भ्रमण किया. हाटपाड़ा बजरंगबलि मंदिर के निकट अखाड़े में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत पिलायी गयी. अखाड़ा में बजरंगबलि, भगवान सीताराम आदि के कटआउट भी लगाये गये थे. सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी अखाडा के साथ सदलबल तैनात थे. महेशपुर प्रखंड मुख्यालय में निकाले गये अखाड़ा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.
गाजेबाजे के साथ निकाला गया रामनवमी अखाड़ा
फोटो संख्या 13- अखाडा में करतब दिखाते कलाकार.फोटो संख्या 15- निकाली गयी अखाडा में शामिल लोग.फोटो संख्या 14- सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी व जवान.प्रतिनिधि, पाकुड़जिले में रामनवमी पर्व के मौके पर शनिवार को गाजे बाजे के साथ अखाड़ा जुलूस निकाला गया. रेलवे कॉलोनी से निकाला गया रामनवमी अखाड़ा में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement