14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…..बीपीएल नंबर किसी का और कार्ड बना दिया किसी और का

-डीसी से की मामले की जांच की मांग.-मामला सदर प्रखंड के उदय नारायणपुर पंचायत का.प्रतिनिधि, पाकुड़सदर प्रखंड के उदय नारायणपुर पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों की अनुशंसा पर बीपीएल कार्ड बनाने में फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया है. इसमें बीपीएल सूची में नाम किसी और का है और एक साजिश के तहत बीपीएल कार्ड दूसरे […]

-डीसी से की मामले की जांच की मांग.-मामला सदर प्रखंड के उदय नारायणपुर पंचायत का.प्रतिनिधि, पाकुड़सदर प्रखंड के उदय नारायणपुर पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों की अनुशंसा पर बीपीएल कार्ड बनाने में फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया है. इसमें बीपीएल सूची में नाम किसी और का है और एक साजिश के तहत बीपीएल कार्ड दूसरे व्यक्ति का बना दिया गया. इसको लेकर उदय नारायणपुर पंचायत के दर्जनभर ग्रामीणों ने डीसी से लिखित शिकायत कर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. शिकायत के मुताबिक मनारूल शेख के बीपीएल संख्या 425 पर गांव के ही रूमा बीवी का राशन कार्ड पंचायत प्रतिनिधि की अनुशंसा पर बना दिया गया. रूमा बीवी मुखिया की भांजी है. इतना ही नहीं बीपीएल संख्या 297 अजफारूल शेख के नाम से है और कार्ड बना दिया गया हुमायून शेख का. शिकायत के मुताबिक बीपीएल नंबर 268 स्व. इदरीश शेख , बीपीएल संख्या 364 जालसाद शेख, बीपीएल संख्या 2203 देलोनूर बेवा, बीपीलए संख्या 441 मइनुल शेख , बीपीएल संख्या 641 तवातुल्ला शेख , बीपीएल संख्या 582 सपन कुमार मंडल पिता स्व भूदेव मंडल, बीपीएल संख्या 558 ओमियो मंडल के नाम से है और क्रमश: हबीबुल शेख, आशादुल शेख, गयासुद्दीन अहमद, मिस्टारूल शेख, मुसलेहर बेवा, सपन कुमार मंडल पिता राजेंद्र मंडल, प्रदीप मंडल के नाम से राशन कार्ड बना दिया गया. ग्रामीणों ने डीसी से मामले की जांच कर बनाये गये फर्जी कार्ड को निरस्त करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें