वार्ड 3 में पेयजल की किल्लत
पाकुड़ : गरमी के दस्तक देते ही जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या तीन में पेयजल के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 के खदानपाड़ा एवं राजहाई स्कूल रोड के अधिकांश चापानलों से पानी नहीं निकल रहा. वहीं पेयजलापूर्ति योजना का भी लाभ मुहल्ले के लोगों को नहीं […]
पाकुड़ : गरमी के दस्तक देते ही जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या तीन में पेयजल के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 के खदानपाड़ा एवं राजहाई स्कूल रोड के अधिकांश चापानलों से पानी नहीं निकल रहा. वहीं पेयजलापूर्ति योजना का भी लाभ मुहल्ले के लोगों को नहीं मिल पा रहा. वार्ड संख्या 3 में आधा दर्जन चापानल के खराब हो जाने के कारण अधिकांश लोगों को पाकुड़ राज हाई स्कूल प्रांगण में स्थित चापानल से पीने का पानी लेने के लिए सुबह से ही लाइन लगाना पड़ रहा है.
नगर पंचायत क्षेत्र का ड्राइजोन होने के कारण नगर पंचायत द्वारा दोपहर में इन दिनों टंकी के सहारे लोगों को पीने का पानी मुहैया कराने का काम किया जा रहा है. आनंदपुरी दुर्गा कॉलोनी में भी कमोवेश एक जैसी स्थिति है. अब तक अलग राज्य बनने के बाद वार्ड संख्या 3 में पानी की व्यवस्था सही तरीके से नहीं किये जाने के कारण मुहल्लावासी नगर पंचायत व स्थानीय प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों को भी कोस रहे हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










