पाकुड़ : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शनिवार को बीडीओ रविशंकर विद्यार्थी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इसमें बीडीओ श्री विद्यार्थी ने पंचायतवार मनरेगा, सिदो कान्हू आवास, इंदिरा आवास, इ–राशन कार्ड आदि योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली और मौजूद पंचायत सचिवों को आवश्यक निर्देश दिया.
बैठक में मनरेगा के तहत फुटबॉल मैदानों का समतलीकरण का कार्य 23 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिये गये. बैठक में इंदिरा आवास योजना का अंतिम प्रतिवेदन 20 अगस्त तक जमा करने का निर्देश पंचायत सचिवों को दिया गया.
बैठक में अनुपस्थित पाये जाने को लेकर मनीरामपुर, इशाकपुर व सोनाजोड़ी पंचायत के पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण पूछने तथा कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर कनीय अभियंता सूरज कुमार को पंचायत से हटाकर प्रखंड मुख्यालय में प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मौजूद पंचायत सचिवों को ई–राशन कार्ड का शुद्धीकरण रिपोर्ट 24 घंटे में जमा करने का निर्देश दिया गया.
उक्त आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले पंचायत सचिवों के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने व संबंधित मुखिया के विरुद्ध आरोप गठित करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में बीडीओ ने जॉब कार्डधारियों का आधार पंजीयन का एमआइएस करने, वित्तीय वर्ष 2013-14 की योजनाओं का फोटो सहित प्रतिवेदन जमा करने, जिन गांवों में मनरेगा की योजनाएं नहीं चल रही है उसका प्रोफाइल तैयार करने आदि का निर्देश दिया गया.
मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राम चंद्र राम, बीपीओ सुधांशु शेखर सिंह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शाहवान शेख, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद , प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राम कुमार साह आदि भी मौजूद थे.