13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय पाकुड़ खेल महोत्सव में 350 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, जिला ओलिंपिक संघ व खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय पाकुड़ खेल महोत्सव 2024 का शुभारंभ किया गया है.

पाकुड़. शहर के बैंक कालोनी स्थित जिलास्तरीय स्टेडियम में जिला प्रशासन, जिला ओलिंपिक संघ व खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पाकुड़ खेल महोत्सव 2024 का शुभारंभ किया गया. दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में पहले दिन टॉर्च रिले, फुटबॉल, पिट्ठू म्यूजिकल चेयर खेलों का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धा में जिले के विभिन्न प्रखंडों से एवं पंचायत के लगभग 350 प्रतिभागी बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार, पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी ने शुभारंभ किया. शुभारंभ के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया गया कि पाकुड़ जिले में विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष बड़े ही धूमधाम से खेल महोत्सव का आयोजन किया जाता है. आयोजित प्रतियोगिता में खेल विभाग द्वारा संचालित डे-बोर्डिंग एवं पाकुड़ स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रशिक्षु खिलाड़ी तथा स्कूल के बच्चे भाग लिये. कार्यक्रम को सफल बनाने में पाकुड़ जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव रणवीर सिंह, जिला खेल समन्वयक ललित कुमार झा, जिला ओलिंपिक संघ के संयुक्त सचिव पंकज अग्रवाल, प्रवीण कुमार सिंह, अक्षय बाउरी, मनीष कुमार, एतवा तिग्गा, नारायण चंद्र रॉय, प्रोनिति रानी दास, मृणाल चौरसिया, श्यामल सोरेन, प्रवीण कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें