Advertisement
सफल प्रतिभागी पुरस्कृत
पाकुड़ : जिला मुख्यालय के जिदातो बालिका उच्च एवं मध्य विद्यालय प्रबंधन द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन सांसद विजय हांसदा, विधायक डॉ अनिल मुमरू ने किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार भी मौजूद थे. बालक एवं बालिका वर्ग के बीच […]
पाकुड़ : जिला मुख्यालय के जिदातो बालिका उच्च एवं मध्य विद्यालय प्रबंधन द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन सांसद विजय हांसदा, विधायक डॉ अनिल मुमरू ने किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार भी मौजूद थे.
बालक एवं बालिका वर्ग के बीच दौड़, साइकिल रेस, सूई धागा दौड़, मेमोरी रेस, बाधा दौड़, मेढ़क दौड़ आदि आयोजित की गयी. सफल प्रतिभागियों को सांसद श्री हांसदा, विधायक डॉ मुमरू के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक ने पुरस्कृत किया. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के मौके पर रेवरेंट इमानुएल चित्रकार, पीके मंडल, अनूप साव, रौशन हांसदा, विद्यालय की सचिव सुश्री शुक्ला दता, पूर्णिमा घोष, मेरी किस्कू, रस्मी स्मृति टुडू , जोली मरांडी, एस मुमरू, सरीन हाजरा, नीतू हाजरा, एलिजाबेथ हेंब्रम, उज्जवल हेंब्रम आदि सक्रिय दिखे.
ये बच्चे हुए सफल : वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में जिदातो बालिका मध्य विद्यालय द्वारा आयोजित सौ मीटर दौड़ : बालिका वर्ग से मृदुला मुमरू, दीपिका मुमरू, बसंती मुमरू, बालक वर्ग में राजेश बेसरा, शिवा मडैया, मरकूस टुडू. बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में सनोती टुडू, मीनू हेंब्रम, रेशमा किस्कू. बालक वर्ग में सुभाषटीन किस्कू, कालेश्वर हेंब्रम, विमल मुमरू. सूई धागा बालिका वर्ग में दीपिका मुमरू, प्रीति सुसन्ना चित्रकार, यास्मीन खातून. बैलून दौड़ के बालक वर्ग में सकिल अख्तर, भैरो सोरेन, कुबराज टुडू. मेढ़क दौड़ में सुभाषटीन किस्कू, धनंजय घोष, दिनेश मुमरू. बतख दौड़ में श्रीती लता मुमरू, प्रोमिला मुमरू, रोजी सोरेन. चम्मच रेस में रंजु मुमरू, मीरू हेंब्रम, रेशमा किस्कू.
बाधा दौड़ में मांझी हांसदा, मरकूस टुडू, देवीलाल मुमरू. नारंगी दौड़ में सीरली राय, सोएब अख्तर, मौसमी पाल, क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सफल प्रतिभागी के रूप में चयनित किये गये. वहीं बालिका उच्च विद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के सौ मीटर दौड़ में बेली हेंब्रम, संतोषीला सोरेन, मेनोती मरांडी, मीनी मुमरू, नेहा दास, मीली कुनाई. सूई धागा रेस में सलोमी हेंब्रम, मेनोती मरांडी, चम्मच रेस में सरोजनी मुमरू. साइकिल रेस में मीली कुमारी, नम्रता कुमारी. मेमोरी रेस में नेहा सिंह, काजल दास, जीके टेस्ट फ्लोरा सोरेन, पिंकी, इरिका हेंब्रम क्रमश : प्रथम एवं द्वितीय सफल प्रतिभागी के रूप में चयनित किये गये. सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement