फोटो संख्या 13- सडक के बीच में बना झोपडी.प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाथाना क्षेत्र के सलमतरा गांव के प्रधानटोला में बन रहे ग्रेड वन सड़क पर सलपतरा जतराटोला के ग्रामीण ने झोपड़ी बना दी है. प्रधानटोला के ग्रामीण साहेबधन मरांडी, सुरेश मुर्मू, भोतन मरांडी, छुबीन मरांडी, नाजीर सोरेन, प्रमे किस्कू, कालीदास मुर्मू ने बताया कि जतराटोला के बिक्रम मुर्मू, श्रीनाथ मुर्मू, शिवजतन मुर्मू, मकु टुडू, नाजीर हांसदा, पार्वती हांसदा ने बन रहे सड़क पर जबरन झोपड़ी बना दी है. इस सड़क से मध्य विद्यालय सलपतरा, गोगाजोर, पीपरजोरी, बुढ़ीडूबा, निपनिया आदि गांव जाना पड़ता है. बच्चों को भी परेशानी हो रहीा है. वहीं जतराटोला के ग्रामीणों विक्रम मुर्मू, श्रीनाथ मुर्मू, शिवजतन आदि ने बताया कि यह जो सड़क है वह जमीन मेरा है. लेकिन मेरे दादा परदादा ने सड़क बनाने के लिए जमीन सरकार को दी थी. जमीन के बदले मुआवजा नहीं मिला. इस लिए सड़क पर बांस की झोपड़ी बना दी. एएसआइ नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि सड़क पर से झोपड़ी हटा दी गयी है. ग्रामीण को लिखित आवेदन थाने में देने की बात कही गयी है. माहौल अभी शांतिपूर्ण है.
ओके… सड़क पर ग्रामीणों ने बनाया झोपड़ी, पुलिस ने हटाया
फोटो संख्या 13- सडक के बीच में बना झोपडी.प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाथाना क्षेत्र के सलमतरा गांव के प्रधानटोला में बन रहे ग्रेड वन सड़क पर सलपतरा जतराटोला के ग्रामीण ने झोपड़ी बना दी है. प्रधानटोला के ग्रामीण साहेबधन मरांडी, सुरेश मुर्मू, भोतन मरांडी, छुबीन मरांडी, नाजीर सोरेन, प्रमे किस्कू, कालीदास मुर्मू ने बताया कि जतराटोला के बिक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement