– दूसरे दिन चंगाईसभा में उमड़ी भीड़- प्रभु के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपीलप्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के धनुषपूजा मैथोडिस्ट चर्च मैदान में विश्वासी दल धनुषपूजा द्वारा आयोजित चंगाईसभा के दूसरे दिन ईसाई धर्मावलंबियों की भीड़ उमड़ी. चंगाईसभा में जिला मुख्यालय के अलावा जिले के अन्य प्रखंडों के ईसाई धर्मावलंबियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बीमारियों सहित दु:खों से छुटकारा के लिए प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना की गयी. सभा को संबोधित करते हुए ब्रदर मनोज सिंह ने कहा कि प्रभु यीशु का नियमित स्मरण करने से दु:खों से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने दीन-दुखियों की सेवा करने तथा प्रभु यीशु के प्रेम संदेश को लोगों तक पहुंचाने की अपील की. इस अवसर पर आदिवासी गीत व नृत्य भी प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश बेसरा, भैया सोरेन, शीला हेंब्रम, चार्लेस हेंब्रम, संजय मुर्मू, राजीव रंजन मरांडी, प्रियनाथ बास्की आदि सक्रिय दिखे. चंगाईसभा में बाइबिल पाठ, सामूहिक प्रार्थना आदि भी किया गया……………………..फोटो संख्या 12- चंगाई सभा को संबोधित करते ब्रदर मनोज सिंह.फोटो संख्या 13- चंगाईसभा में भाग लेते ईसाई धर्मावलंबी.
BREAKING NEWS
ओके…. प्रभु यीशु से की प्रार्थना
– दूसरे दिन चंगाईसभा में उमड़ी भीड़- प्रभु के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपीलप्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के धनुषपूजा मैथोडिस्ट चर्च मैदान में विश्वासी दल धनुषपूजा द्वारा आयोजित चंगाईसभा के दूसरे दिन ईसाई धर्मावलंबियों की भीड़ उमड़ी. चंगाईसभा में जिला मुख्यालय के अलावा जिले के अन्य प्रखंडों के ईसाई धर्मावलंबियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement