पाकुडि़या : प्रखंड के बासेतकुंडी गांव में बीते गुरुवार की रात्रि में 72 वर्षीय टुकु मिर्धा की पीट कर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक के पुत्र कार्तिक मिर्धा के लिखित शिकायत पर थाने में कांड संख्या 13/15 भादवि की धारा 302/34 के तहत स्वाधीन भंडारी, बगान टुडू, बाबूराम टुडू को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस को दिये बयान के मुताबिक टुकु मिर्धा रात्रि में शौच करने निकले थे और पुआल चोरी का आरोप लगा कर आरोपियों द्वारा पिटाई कर दी गयी जिसके कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.