Advertisement
पाकुड़िया में अंतरराज्यीय बस स्टैंड नहीं
अभाव : शासन प्रशासन ने दिखायी होती रुचि तो कब का बन जाता प्रखंड मुख्यालय में बस स्टैंड पाकुड़िया : आजादी से लेकर झारखंड अलग राज्य बनने के बाद भी प्रखंड मुख्यालय में एक अदद बस स्टैंड का निर्माण नहीं हो पाया है. क्योंकि शासन व प्रशासन ने बस स्टैंड निर्माण में अब तक कोई […]
अभाव : शासन प्रशासन ने दिखायी होती रुचि तो कब का बन जाता प्रखंड मुख्यालय में बस स्टैंड
पाकुड़िया : आजादी से लेकर झारखंड अलग राज्य बनने के बाद भी प्रखंड मुख्यालय में एक अदद बस स्टैंड का निर्माण नहीं हो पाया है. क्योंकि शासन व प्रशासन ने बस स्टैंड निर्माण में अब तक कोई रूचि ही नहीं ली.
यदि प्रखंड मुख्यालय में बस स्टैंड का निर्माण हो गया होता को यात्राियों को सालोभर परेशानी नहीं उठानी पड़ती और सड़क किनारे स्थित दुकानदारों को खासकर बसों के स्टॉपेज के वक्त दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता. प्रतिदिन थाना के निकट सड़क किनारे वर्षो से चल रहे वैकल्पिक बस स्टैंड से निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के नलहटी, रामपुरहाट, उपराजधानी दुमका के अलावा बोकारो, धनबाद, रांची आदि स्थानों के लिए बसें खुलती है और इस पर सवार होने के लिए यात्राियों को घंटों खुले आसमान में खड़ा रहना पड़ता है.
सबसे ज्यादा परेशानी बरसात व गरमी के वक्त यात्राियों एवं उनके परिजनों को उठानी पड़ती है. महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के पाकुड़िया प्रखंड से ही अब तक सबसे ज्यादा विधायक निर्वाचित हुए है. बावजूद बस स्टैंड निर्माण की दिशा में इनके स्तर से कोई पहल नहीं की गयी. जिसके चलते प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के यात्राियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए बसे का इंतजार सड़क किनारे ही करना पड़ रहा है.
खासकर साप्ताहिक हाट के दिन यात्राियों को बस पकड़ने के लिए सड़क पार करने के दौरान दुर्घटना का भी भय सताता है. यदि बस स्टैंड का निर्माण होता तो यात्राी यहां आराम से बसों का इंतजार करते और शौचालय आदि सुविधा का भी उन्हें लाभ मिलता पर अब तक ऐसा नहीं हो पाया. स्थानीय लोगों में यह उम्मीद जगी है कि इस बार राज्य में स्थायी सरकार बनी है और निश्चित रूप से शासन प्रशासन में बैठे लोगों का ध्यान बस स्टैंड विहीन पाकुड़िया पर पड़ेगा और बस स्टैंड का निर्माण भी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement