13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोटक लदे दो वाहन को पुलिस ने किया जब्त

प्रतिनिधि, पाकुड़जिले की पुलिस ने विस्फोटक से लदे दो वाहनों को सोमवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र में जब्त किया. जब्त किये गये दो विस्फोटक से लदे वाहनों को नगर थाने में रखा गया है. समाचार भेजे जाने तक वाहनों में लदे विस्फोटक सामग्री की न तो जांच हो पायी है और न ही उसकी […]

प्रतिनिधि, पाकुड़जिले की पुलिस ने विस्फोटक से लदे दो वाहनों को सोमवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र में जब्त किया. जब्त किये गये दो विस्फोटक से लदे वाहनों को नगर थाने में रखा गया है. समाचार भेजे जाने तक वाहनों में लदे विस्फोटक सामग्री की न तो जांच हो पायी है और न ही उसकी मात्रा की मिलान. पुलिस ने दोनों वाहनों के चालक एवं खलासी सहित चार लोगों को नगर थाने में रखा गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. देवघर से मालपहाड़ी जा रहा था वाहन उक्त विस्फोटक से लदा वाहन देवघर से मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रहा था और सूचना मिलते ही एसडीपीओ किशोर कौशल ने नगर थाना क्षेत्र में ही जब्त कर लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विस्फोटक सामान मालपहाड़ी क्षेत्र के हैदर नामक व्यक्ति के पास ले जाया जा रहा था. समाचार भेजे जाने तक विस्फोटक से लदा वाहन (संख्या जेएच 02 एडी-6114 व 1836) को नगर थाने में जब्त कर रखा गया है. वाहन में रखे गये विस्फोटक सामग्रियों को मिलान भी नहीं हो पायी है. मामले को लेकर एसडीपीओ किशोर कौशल ने बताया कि दोनों वाहन में भारी मात्रा में विस्फोटक लदा है और इसकी जांच की जा रही है. यदि विस्फोटक अवैध पाये गये तो उसे लाने और मंगवाने वाले दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.——————————फोटो संख्या 14 – नगर थाना में रखा गया जब्त विस्फोटक से लदा वाहन.देवघर से मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र लाया जा रहा था विस्फोटक सामग्री.एसडीपीओ किशोर कौशल ने नगर थाना क्षेत्र में वाहनों को किया जब्त.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें