पाकुड़ : जिला मुख्यालय के पाकुड़ राज प्लस टू व हरिणडांगा उच्च विद्यालय प्रांगण में सोमवार को पीठासीन पदाधिकारियों एवं मतदान कर्मियों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान पीठासीन पदाधिकारी के अलावा पी वन, पी टू एवं पी थ्री में शामिल कर्मियों को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गयी.
प्रशिक्षण में इवीएम सील करने, मॉकपोल कराने के अलावा मतदान की प्रक्रियाओं से संबंधित जानकारियां दी गयी. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ललित कुमार, प्रमोद सिंह, अरूप कुमार दास, सुमन कुमार, चंचल प्रसाद सिन्हा, मिथलेश कुमार आदि थे.