पाकुडि़या : जिले के तीन स्थानों में सोमवार को अगलगी से लाखों रुपये का नुकसान हुआ. अपराह्न 1.30 बजे रेलवे कॉलोनी निवासी गोपाल आचार्य के पुआल में आग लग गयी. इसकी सूचना आस पास के लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी. अग्निशमन दस्ता आग बुझाने के लिए रवाना हुआ,
लेकिन रेलवे कॉलोनी जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक जाम रहने के कारण वाहन नहीं पहुंच पाया. स्थानीय लोगों ने आग को बुझाया. दूसरी घटना सदर प्रखंड के मालपहाड़ी पंचायत के रामपुर गांव में मयकू हेंब्रम के घर में हुई. यहां आग लगने के कारण लगभग दो लाख रुपये के समान जलकर खाक हो गये. तीसरी घटना पाकुडि़या प्रखंड के जटांग खक्सा गांव में साहेब मरांडी के धान के खेत में हुई. यहां 11 हजार वोल्ट का तार गिर जाने से दो बीघा खेत में लगी हजारों रुपये की धान की फसल जलकर खाक हो गयी.