पाकुड़ : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी केके दास ने बुधवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में बनाये गये कोषांगों सहित मतगणना कक्ष एवं वज्रगृह में किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान भवन प्रमंडल के संवेदक को कार्यों में तेजी लाने, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष के आस-पास साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये.
साथ ही वाहन, सामग्री आदि कोषांगों में अब तक किये गये कार्यों की जानकारी भी ली. इस मौके पर सुनील कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, पणन सचिव, भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे.