फोटो संख्या 11- छात्रों की जांच करते चिकित्सक.प्रतिनिधि, हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आदिम जनजाति आवासीय विद्यालय के लगभग एक दर्जन छात्र ब्रेन मलेरिया से ग्रसित है. जिसमें अमड़ापाड़ा प्रखंड के चीनपाड़ा गांव के रमेश पहाडि़या व लिट्टीपाड़ा प्रखंड के धनीगोड़ा गांव के सामुएल मालतो की मौत उनके घर में हो चुकी है. सभी छात्र अमड़ापाड़ा व लिट्टीपाड़ा प्रखंड के रहने वाले हैं. सूचना मिलते ही हिरणपुर चिकित्सा प्रभारी डॉ सतीश चंद्र सिंह मेडिकल टीम के साथ विद्यालय पहुंचे. उन्होंने 31 छात्रों की जांच की. जिसमें छोटाचतरों निवासी चद्रेश्वर पहाडि़या, सुशील पहाडि़या, बीचपहाड़ के चांदो पहाडि़या, चमनकांड़ो के मुंशी मालतो हैं. इसके अलावे आठ से 17 नवंबर तक हिरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उक्त विद्यालय के प्रभु दास पहाडि़या, गंगा पहाडि़या, रमेश पहाडि़या, असना पहाडि़या, राजूल पहाडि़या, सुनिया पहाडि़या, चारलेश पहाडि़या, लोकनाथ पहाडि़या ब्रेन मलेरिया से ग्रसित पाये गये थे. डॉ सिंह ने बताया कि सभी ब्रेन मलेरिया से ग्रसित छात्रों का जांचोपरांत चिकित्सा किया जा रहा है. वहीं विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सभी छात्र दुर्गा पूजा की छुट्टी में एक माह के लिए घर गये थे. दो छात्रों की मौत इसी क्रम में हो गयी. वहीं स्वास्थ्य कर्मी के अलावे जिला कल्याण पदाधिकारी, बीडीओ हिरणपुर एवं लिट्टीपाड़ा विद्यालय पहुंच कर जायजा लिया.
BREAKING NEWS
ओके… एक दर्जन छात्र ब्रेन मलेरिया से ग्रसित
फोटो संख्या 11- छात्रों की जांच करते चिकित्सक.प्रतिनिधि, हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आदिम जनजाति आवासीय विद्यालय के लगभग एक दर्जन छात्र ब्रेन मलेरिया से ग्रसित है. जिसमें अमड़ापाड़ा प्रखंड के चीनपाड़ा गांव के रमेश पहाडि़या व लिट्टीपाड़ा प्रखंड के धनीगोड़ा गांव के सामुएल मालतो की मौत उनके घर में हो चुकी है. सभी छात्र अमड़ापाड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement