Advertisement
थाने में एफआइआर दर्ज करने के लिए किसी से पैसे लिये तो खैर नहीं
पाकुड़ : एफआइआर दर्ज करने के लिए आम जनता से कोई किसी तरह का पैसा नहीं लें. सभी पुलिस अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के थानेदारों व मुंशी को इसका निर्देश दे कर इसे सुनिश्चित करें. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. वह गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सभी जिला के […]
पाकुड़ : एफआइआर दर्ज करने के लिए आम जनता से कोई किसी तरह का पैसा नहीं लें. सभी पुलिस अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के थानेदारों व मुंशी को इसका निर्देश दे कर इसे सुनिश्चित करें. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. वह गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने सभी जिला के उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक भी की. इस क्रम में एक शिकायतकर्ता ने थाने में एफआइआर बिना पैसे लिए नहीं किये जाने की बात कही थी. जिस पर मुख्यमंत्री ने सभी एसपी को यह निर्देश दिया. मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत समीक्षा के क्रम में राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव पर सीएम ने नाराजगी जतायी. एक शिकायतकर्ता ने पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क बनाने के बावजूद मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की.
इस पर सीएम ने नाराजगी जताते हुए अविलंब मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया. सीएम ने सूबे के सभी उपायुक्तों को पंचायत स्वयंसेवकों को अविलंब परिचय पत्र निर्गत करने व लंबित मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया. उन्होंने उपायुक्तों को स्वयं इसकी निगरानी करते हुए अविलंब भुगतान सुनिश्चित करने को कहा.
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद के तहत दर्ज मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का भी निर्देश दिया कहा कि आमजन की समस्याओं के निष्पादन के लिए अधिकारी गंभीरता बरतें. मामलों का त्वरित निष्पादन करें. समीक्षा क्रम में पाकुड़ जिले से संबंधित एक मामले पर भी सुनवाई हुई.
महेशपुर प्रखंड के तुलसीपुर के देवी मंडल ने पुत्री खुशी कुमारी के नाम से मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के लिए आवेदन किया था लेकिन योजना का लाभ नहीं मिला. इस पर मुख्यमंत्री ने मामले के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर, उप विकास आयुक्त राम निवास यादव सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement