पाकुड़ नगर. जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित आयुष जांच शिविरों में 121 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई. पाकुड़ प्रखंड के झीकरहटी, लिट्टीपाड़ा के जोरडीहा एवं मंडलटोला एवं महेशपुर प्रखंड के ईदगाहपाड़ा में शनिवार को आयुष कैंप लगाकर कुल 121 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दी गयी. डॉ मो अबुतालिब शेख, डॉ मो अफरोज आलम, डॉ राजेश कुमार एवं डॉ प्रेम प्रकाश ने बताया कि इस कैंप में रक्तचाप, मधुमेह, ज्वाइंट पेन, गठिया, बच्चों से संबंधित आदि रोगों की निशुल्क जांच की गयी. साथ ही सभी को मुफ्त में दवा दी गयी. शिविर में आने वाले मरीजों को शुगर, ब्लड प्रेशर की भी जांच की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है