वन बंधु योजना में गड़बड़ी, संयुक्त सचिव व डीआरडीए निदेशक को डीसी ने किया शो-कॉज
पाकुड़ : डीसी दिलीप कुमार झा ने प्रावधानों के विपरीत स्वयंसेवी संस्थाओं को अग्रिम भुगतान करने को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय रांची में तैनात संयुक्त सचिव लाल चंद डाडेल एवं पाकुड़ के डीआरडीए निदेशक सुनील कुमार सिंह से स्पष्टीकरण पूछा है. डीसी ने पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है. जवाब […]
पाकुड़ : डीसी दिलीप कुमार झा ने प्रावधानों के विपरीत स्वयंसेवी संस्थाओं को अग्रिम भुगतान करने को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय रांची में तैनात संयुक्त सचिव लाल चंद डाडेल एवं पाकुड़ के डीआरडीए निदेशक सुनील कुमार सिंह से स्पष्टीकरण पूछा है. डीसी ने पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है. जवाब प्राप्त नहीं होने पर अधिकारियों को कानूनी एवं प्रशासनिक कार्यवाही की चेतावनी दी गयी है. बता दें कि वन बंधु कल्याण योजना के तहत वित्त वर्ष 14-15 एवं वित्त वर्ष 15-16 में इन अधिकारियों के द्वारा तीन स्वयंसेवी संस्थाओं को एक करोड़ 12 लाख 48 हजार 905 रुपये का अग्रिम भुगतान कर दिया गया था, जिसका अभी तक समायोजन नहीं हुआ है. डीसी ने इसकी जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया था.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










