कॉफी विथ कॉप में गैस लेने में अतिरिक्त ठेला चार्ज का उठा मामला
हिरणपुर : थाना परिसर में शुक्रवार को आयोजित कॉफी विथ कॉप में जनता ने अधिकारियों के सामने कई समस्याएं रखीं. सर्वप्रथम सुकुमार सेन ने महेशपुर गैस एजेंसी से रानीपुर में गैस वितरण करने से लाभुकों को अतिरिक्त चार्ज देने पड़ते हैं यह बात कही गयी. इस पर तुरंत पहल करते हुए थाना के एएसआइ सनातन […]
हिरणपुर : थाना परिसर में शुक्रवार को आयोजित कॉफी विथ कॉप में जनता ने अधिकारियों के सामने कई समस्याएं रखीं. सर्वप्रथम सुकुमार सेन ने महेशपुर गैस एजेंसी से रानीपुर में गैस वितरण करने से लाभुकों को अतिरिक्त चार्ज देने पड़ते हैं यह बात कही गयी. इस पर तुरंत पहल करते हुए थाना के एएसआइ सनातन मांझी ने गैस एजेंसी के मालिक को दूरभाष पर इस समस्या को बताया. इस पर मालिक ने यथासंभव मदद का भरोसा दिया. इसके अलावा श्री सेन ने बोतलबंद पानी की बिक्री पर उनके मानकों की जांच करने का आग्रह किया. इस पर बीडीओ गिरिजा शंकर महतो ने पेयजल विभाग से जांच कराने की बात कही.
वहीं अतिक्रमण को लेकर फिर से जनता ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाया है. मोहनलाल भगत ने डांगापाड़ा में सुलभ शौचालय बनाये जाने का आग्रह किया है, वहीं प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का भी आग्रह किया गया है. इस पर बीडीओ ने कहा कि सभी दुकानदारों को नोटिस भेज कर एक सप्ताह का समय दिया जायेगा. अगर एक सप्ताह के बाद भी प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया तो कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एएसआइ शिवजी सिंह, सोहराब खान, मुखिया एमानवेल मुर्मू, रोबिन टुडू, दीपक साहा, ताहिर अंसारी, सुभाष रक्षित, धनंजय चौबे, सुलेमान मुर्मू आदि मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










