पाकुड़/कोलकाता : थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ पर बंगाल के ग्रामीणों द्वारा बुधवार रात सरकारी जमीन पर घर बनाने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी उमेश मंडल, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार गुरुवार को दलबल के साथ पीर पहाड़ पहुंचे और बंगाल से आये 14 लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मोटरसाइकिल भी बरामद की है. सभी लोगों को अमड़ापाड़ा थाना में रखा गया है. पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर एसडीपीओ श्रवण कुमार ने हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की.थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि बंगाल के मुरारई से 14-15 लोग अचानक बुधवार की रात पीर पहाड़ पहुंचे और जबरन सरकारी जमीन पर घर बनाने लगे. पीर पहाड़ के आसपास के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया,
परंतु बंगाल के लोगों ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी व महेशपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी दलबल के साथ पीर पहाड़ पहुंचे. अंचलाधिकारी ने जमीन की मापी की. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद मुरारई थाना क्षेत्र के सहमत शेख, हसीबुल शेख, अजीजुल शेख, भरजन शेख, अंसारी शेख, विद्युत शेख, समीर शेख, गुलाम रसूल, इलियस शेख, हसीबुल शेख, सेफादुल शेख, साहेब शेख, खुशीबुल शेख, हबीब शेख को हिरासत में ले लिया.