खुफिया रास्ते हो रही कोयले की ढुलाई
10 Dec, 2017 5:32 am
विज्ञापन
गोरखधंधा. सिंगलौम में खनन माफिया सक्रिय, जंगल में हो रहा उत्खनन पाकुड़ : पुलिस के लाख सख्ती के बाद भी अवैध रूप से कोयले की ढुलाई जम कर जारी है. कोयला माफिया पुलिस से बचने के लिए खुफिया रास्ता तैयार कर बाइक, साइकिल व ट्रैक्टर से अवैध कोयेले की ढुलाई जम कर कर रहे हैं. […]
विज्ञापन
गोरखधंधा. सिंगलौम में खनन माफिया सक्रिय, जंगल में हो रहा उत्खनन
पाकुड़ : पुलिस के लाख सख्ती के बाद भी अवैध रूप से कोयले की ढुलाई जम कर जारी है. कोयला माफिया पुलिस से बचने के लिए खुफिया रास्ता तैयार कर बाइक, साइकिल व ट्रैक्टर से अवैध कोयेले की ढुलाई जम कर कर रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगलौम में अवैध तरीके से सुरंग बना कर कोयले की खुदाई अवैध कोयले के कारोबार से जुड़े कारोबारी कर रहे हैं. जंगल के झाड़ियों में अवैध तरीके से खुदाई किये गये कोयले को बाद में रात के अंधेरे में उसे ट्रैक्टर, बाइक व साईकिल से निकालने का काम करते हैं. सबसे ज्यादा कोयले की ढुलाई मोटरसाईकिल में इन क्षेत्रों से की जा रही है.
प्रत्येक मोटरसाईकिल पर लगभग 6-7 क्विंटल कोयला लोड कर कोयला माफिया के बताये स्थान तक पहुंचाते हैं. गुप्त सूचना पर एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने महेशपुर थाना क्षेत्र के कैराछत्तर से काफी संख्या में बइक पर लदे कोयला को जब्त किया था.
बाइक चालक की हो चुकी है मौत
लिट्टीपाड़ा थाना पहाड़ी क्षेत्र है. यहां ढलान पर रात के अंधेरे में काफी मात्रा में कोयला लाद कर बाइक उतारने के समय कई बार संतुलन बिगड़ने से कोयला लदे बाइक समेत चालक के खाई में गिर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी है. इस क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन मौत सड़क दुर्घटना व खाई में गिरने के कारण हुई है. बावजूद इस जोखिम भरे धंधे को लोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सूत्र के अनुसार इसमें स्थानीय पुलिस भी सहयोग करती है और बदले में उन्हें नजराना मिलता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










