कार्रवाई . पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Advertisement
पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरिडीह का मोस्टवांटेड साइबर ठग
कार्रवाई . पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता साइबर अपराध से जुड़े एक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. पाकुड़ : 27 अगस्त को महेशपुर थाना क्षेत्र के कागजपुर निवासी हालिम शेख के बैंक खाता से धोखाधड़ी कर एटीएम […]
साइबर अपराध से जुड़े एक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया.
पाकुड़ : 27 अगस्त को महेशपुर थाना क्षेत्र के कागजपुर निवासी हालिम शेख के बैंक खाता से धोखाधड़ी कर एटीएम के माध्यम से 54168 रुपये अपने खाते में साइबर ठग के आरोपित ने हस्तांतरित कर लिया था. इस मामले में थाना कांड संख्या 115/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसके अनुसंधान के क्रम में पुलिस को अहम सुराग मिलने के पश्चात पुलिस निरीक्षक शिव शंकर तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. गठित छापेमारी टीम ने गिरिडीह जिला के नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह गांव निवासी अजहर खान उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अजहर खान के पास से पुलिस ने तीन पासबुक व एक सैमसंग कंपनी के मोबाइल भी जब्त किया है.
जामताड़ा के कमलेश व कैलाश के संपर्क में रहता था अजहर
कुछ वर्ष पूर्व अजहर का परिचय जामताड़ा के कमलेश व कैलाश के साथ हुई थी. जिसके बाद उसके संपर्क में वह रहने लगा था. साइबर अपराध से जुड़ी कई चीजें अजहर ने कमलेश व कैलाश से ही सीखा था. कमलेश व कैलाश ने कई एटीएम कार्ड भी अजहर को दे रखा था. जामताड़ा के उक्त दोनों व्यक्ति से संपर्क में रहते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में अजहर ने कई लोगों के खाते से एटीएम के 16 डिजिट नंबर व पिन की जानकारी करने के बाद उनके खाते से रुपये उड़ाने का काम करता था. छह माह के भीतर उन्होंने लगभग 20 लाख रुपये अन्य दूसरे खातों से उड़ा कर अपने खाते में जमा किया है. इतना ही नहीं प्रत्येक एटीएम से पैसा उड़ाने के बाद जामताड़ा के कमलेश व कैलाश की ओर से अजहर को 10 हजार रुपये मिलते थे.
क्या-क्या हुआ जब्त
पुलिस ने छापेमारी के क्रम में अजहर के घर से बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व पंजाब नेशनल बैंक सभी गिरिडीह का बैंक खाता तथा एक सैमसंग मोबाइल को जब्त किया है. एसपी श्री वर्णवाल ने बताया कि जब्त सैमसंग मोबाइल से ही उपरोक्त साइबर अपराध की घटना को अंजाम दिया गया था. छापेमारी के क्रम में पुलिस निरीक्षक शिवशंकर तिवारी के अलावे सअनि मनदीप मेहता भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement