आसिगढ़िया व साकारघाट के आंगनबाड़ी केंद्र एसडीओ ने विभाग को सौंपा
Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्र भवन को एसडीओ ने कराया खाली
आसिगढ़िया व साकारघाट के आंगनबाड़ी केंद्र एसडीओ ने विभाग को सौंपा कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से केंद्र के भवन पर कब्जा में रखा था पाकुड़ : सदर प्रखंड के आसिगढ़िया व साकारघाट आंगनबाड़ी केंद्र के भवन को कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से कब्जा किये जाने की शिकायत पर शुक्रवार को एसडीओ जितेंद्र कुमार […]
कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से केंद्र के भवन पर कब्जा में रखा था
पाकुड़ : सदर प्रखंड के आसिगढ़िया व साकारघाट आंगनबाड़ी केंद्र के भवन को कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से कब्जा किये जाने की शिकायत पर शुक्रवार को एसडीओ जितेंद्र कुमार देव ने उपरोक्त स्थल पहुंच कर मामले की जांच की. एसडीओ श्री देव ने कहा कि उक्त दोनों जगहों के आंगनबाड़ी केंद्र के भवन को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अपने कब्जे में रखा गया था. इस कारण उक्त केंद्र का संचालन किराये के मकान में चल रहा था. इसी शिकायत पर उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय बुद्धिजीवियों व ग्रामीणों ने सहयोग से केंद्र के भवन को बाल विकास परियोजना को सौंप दिया गया. साथ ही सीडीपीओ को नियमित रूप से केंद्र संचालन करने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि उक्त केंद्र संचालन में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती जाये.
इस पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा जांच के क्रम में किसी भी क्षेत्र का आंगनबाड़ी केंद्र को बंद पाये जाने से संबंधित सेविका के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अंचलाधिकारी प्रशांत लायक, सीडीपीओ रेखा कुमारी, महिला सुपरवाइजर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement