21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़-दुमका पथ को किया जाम

रोष . छात्रावास की समस्याओं को लेकर छात्रों में आक्रोश पाकुड़ : जिले के अलग-अलग चार कल्याण छात्रावास के छात्रों ने अपनी 13 सूत्री मांग को लेकर शुक्रवार को पाकुड़-दुमका मुख्य पथ को बस स्टैंड मोड़ के पास जाम कर दिया. इस दौरान छात्रों ने वर्तमान सरकार के कल्याण मंत्री व जिला प्रशासन के विरुद्ध […]

रोष . छात्रावास की समस्याओं को लेकर छात्रों में आक्रोश

पाकुड़ : जिले के अलग-अलग चार कल्याण छात्रावास के छात्रों ने अपनी 13 सूत्री मांग को लेकर शुक्रवार को पाकुड़-दुमका मुख्य पथ को बस स्टैंड मोड़ के पास जाम कर दिया. इस दौरान छात्रों ने वर्तमान सरकार के कल्याण मंत्री व जिला प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाये. वहीं सड़क जाम करने से वाहनों का आवागमन काफी देर तक बाधित हो गया. सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. छात्रों ने कहा कि शहर के बीचों बीच कल्याण विभाग की ओर से बनाये गये छात्रावास में समस्याओं का आंबर है. समस्या के समाधान को लेकर कई बार विभाग से शिकायत की गयी. बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है.
छात्रावास में पेयजल व शौचालय की गंभीर समस्या है. शौचालय की स्थित सही नहीं रहने के कारण छात्रों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है वहीं छात्रों के अनुरूप शौचालय भी नहीं है. छात्रों ने कहा कि जिले के कई प्रखंडों में ऐसे छात्रावास है जहां पर विभाग की ओर से अब तक शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है. छात्रों ने कड़ाके के धूप के बावजूद भी अपने मांगों के समधन को लेकर सड़क जाम पर डटे रहे. सड़क जाम में पाकड़ राज प्लस टू आदिवासी बालक कल्याण छात्रावास, राज हाई स्कूल पाकुड़ आदिवासी बालक कल्याण छात्रावास, अनुसूचित जाति बालक कल्याण छात्रावास, आदिवासी बालक कल्यण छात्रावास हिरणडांगा उच्च विद्यालय के काफी संख्या में छात्र मौजूद थे.
डीएसपी की पहल पर हटा जाम : सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यालय डीएसपी नवनीत ए हेंब्रम को जाम हटाने का निर्देश दिया. डीएसपी जाम स्थल पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया. बाद में छात्रों के प्रतिनिधि मंडल को साथ लेकर अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव के कार्यालय पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी. 15 दिनों के अंदर शौचालय मरम्मत करने का आश्वासन एसडीओ ने दिया. जिसके बाद छात्र माने तब जा कर जाम को हटाया गया. मौके पर एसडीपीओ श्रवण कुमार, बीडीओ रोशन कुमार साह, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी इंदुशेखर झा, यातायात प्रभारी अनंत कुमार शर्मा, ऑल आदिवासी यूथ एंड स्टूडेंट्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष मार्क बास्की सहित अन्य मौजूद थे.
प्रमुख मांगें
आंदोलन कर रहे छात्रों की मांग थी कि जिले के सभी छात्रावासों में अविलंब शौचालय निर्माण कराया जाये, सभी छात्रावासों को अविलंब मरम्मत करायी जाये, छात्रावास में पूर्व की भांति चावल व केराेसिन दिया जाये, सभी छात्रावासों में बेड, गद्दा, कुर्सी, डेबुल सहित अन्य व्यवस्था की जाये, छात्रावास में पानी की व्यवस्था की जाये, राज प्लस टू पाकुड़ व छात्रावास में रसोइया दिया जाये.
सुरक्षा में चुस्त दिखी पुलिस
पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी इंदुशेखर झा के नेतृत्व में जामस्थल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया था. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें