इम्पावरिंग यंग एंड फ्यूचर वोटर्स विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित
Advertisement
बालक में विवेक व बालिका वर्ग में नासरीन प्रथम
इम्पावरिंग यंग एंड फ्यूचर वोटर्स विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित महेशपुर : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़वाड़ी भवन में बुधवार को विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत इन्टरेक्टिव स्कूल इन्गेजमेन्ट प्रोग्राम 2017 के तहत इम्पावरिंग यंग एंड फ्यूचर वोटर्स विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि इआरओ 06 महेशपुर […]
महेशपुर : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़वाड़ी भवन में बुधवार को विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत इन्टरेक्टिव स्कूल इन्गेजमेन्ट प्रोग्राम 2017 के तहत इम्पावरिंग यंग एंड फ्यूचर वोटर्स विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि इआरओ 06 महेशपुर एसटी सह डीसीएलआर पाकुड़ परितोष कुमार ठाकुर उपस्थित थे.
साथ में बीडीओ पूर्णिमा कुमारी, सीओ रोहित सिन्हा, बीइइओ भरत कुमार, मिलन कुमार घोष तथा शिक्षक मौजूद थे. क्विज प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़वाड़ी के 150 तथा प्लस टू उच्च विद्यालय महेशपुर के 30 कुल 180 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में चुनाव से संबंधित कुल 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल थे. क्विज प्रतियोगिता के बाबत जानकारी देते हुए डीसीएलआर श्री ठाकुर ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
जिसमें कक्षा 9 एवं 10 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. बालक वर्ग में उच्च विद्यालय महेशपुर के विवेक कुमार साह प्रथम, उच्च विद्यालय गढ़वाड़ी के मो सोहेल द्वितीय तथा महेशपुर के मो तौसिब अंसारी, गढ़वाड़ी के मो अख्तर आलम एवं राहुल राय ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है. बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय गढ़वाड़ी की नासरीन परवीन प्रथम, उच्च विद्यालय महेशपुर की रुकसाद खातून, हामिदा खातून तथा नेहा खातून ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा उच्च विद्यालय गढ़वाड़ी की आएशा जुलेखा खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement