ePaper

40 मवेशी जब्त सात गिरफ्तार

8 Jul, 2017 8:24 am
विज्ञापन
40 मवेशी जब्त सात गिरफ्तार

हिरणपुर व महेशपुर में पशु तस्करी के खिलाफ अभियान हिरणपुर/महेशपुर. जिले के हिरणपुर व महेशपुर में पुलिस ने छापेमारी कर कुल 40 मवेशियों को जब्त किया है. सात लोगों को पशु तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई झरनाटोला गांव के समीप गुरुवार की रात की गयी. तस्करी के लिए पश्चिम बंगाल […]

विज्ञापन
हिरणपुर व महेशपुर में पशु तस्करी के खिलाफ अभियान
हिरणपुर/महेशपुर. जिले के हिरणपुर व महेशपुर में पुलिस ने छापेमारी कर कुल 40 मवेशियों को जब्त किया है. सात लोगों को पशु तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई झरनाटोला गांव के समीप गुरुवार की रात की गयी. तस्करी के लिए पश्चिम बंगाल ले जा रहे 24 मवेशी को पुलिस ने जब्त किया है. इसके साथ ही मौके पर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, हिरणपुर सप्ताहिक मवेशी हाट से मवेशी खरीद कर मवेशियों को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. इसको लेकर एसपी को गुप्त सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने रात करीब 10 बजे कार्रवाई की. छापेमारी में 16 बैल, 4 भैंस व चार बछड़े को जब्त किया गया. वहीं मवेशियों को तस्करी के लिए ले जा रहे पश्चिम बंगाल के रघुनाथपुर थाना के सादिकपुर निवासी सुकुमुद्दीन शेख,
ईमाम शेख, डुमरपुर निवासी सुलेमान शेख, जरुल निवासी तफीजुद्दीन शेख, मुरारोई थाना के कासिमनगर निवासी हजरत शेख, डुरिया निवासी लालू शेख व हिरणपुर थाना के डांगापाड़ा निवासी बादल रविदास को गिरफ्तार किया गया है.
मवेशियों के मालिक भाग निकले
मवेशियों के मालिक मुरारोई थाना के हियातनगर के मिलन शेख भागने में सफल रहा. उक्त जब्त सभी मवेशियों को थाना में रखा गया है. इस मामले को लेकर थाना कांड संख्या 58/17 पर पीसीए एक्ट की धारा 1960 की धारा 11, उपधारा 1, झारखण्ड गौवंशीय वध निषेध अधिनियम 2005 की धारा 4 (1बी) एवं 5/12 के तहत मामला दर्ज की गयी है. वहीं गिरफ्तार सभी आरोपितों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.
वहीं महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरग्राम गांव के समीप संध्या गश्ती के क्रम में एसआइ राजेंद्र चौधरी, एएसआइ देवानंद कुमार ने 16 मवेशियों को जब्त कर थाने में रखा है. पुलिस निरीक्षक महेशपुर प्रभाग शिवशंकर तिवारी ने बताया कि मवेशी खरीद कर ले जाने वाले संबंधित लोगों द्वारा मवेशी खरीद किए जाने से संबंधी कागजात पुलिस को उपलब्ध कराये गये हैं. पुलिस अभी कागजातों की जांच कर रही है.
इस संबंध में महेशपुर थाना परिसर में उपस्थित मवेशी खरीद कर ले जाने वाले सायफुर शेख कनकपुर पश्चिम बंगाल-4 मवेशी, आमाली शेख बहादुरपुर-4 मवेशी, सातकुड़ी दास दमदमा महेशपुर थाना-2 मवेशी, साधन घोष बिरकीट्टी महेशपुर थाना-4 मवेशी तथा मधु शेख गंगड्डा रद्दीपुर ओपी-2 मवेशी ने बताया कि वे सभी हिरणपुर मवेशी हाट से मवेशी खरीद कर आ रहे थे. मवेशी खरीद करने के कागज हैं जो जांच हेतु पुलिस को दिया गया है. पांचों ने बताया कि वे सभी कृषि कार्य के लिए मवेशी खरीद कर ला रहे थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar