नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका ने बीएड सत्र 2023-25 के चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया है. 16 बीएड कॉलेजों में, पाकुड़ बीएड कॉलेज ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है. कॉलेज के सभी 100 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, जिससे यह विश्वविद्यालय के अंतर्गत एकमात्र ऐसा कॉलेज बन गया है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है. इस सफलता से कॉलेज परिसर, विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी का माहौल है. कॉलेज प्रशासन ने इस शानदार परिणाम का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के परिश्रम और प्रबंधन द्वारा प्रदान की गई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था को दिया है. प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने बताया कि पाकुड़ बीएड कॉलेज, एसकेएमयू के अंतर्गत बीएड की पढ़ाई कराने वाले 16 कॉलेजों में से 100% परिणाम प्राप्त करने वाला एकमात्र कॉलेज है. उन्होंने कहा कि यह सफलता संस्थान के लिए गर्व का क्षण है और यह पाकुड़ बीएड कॉलेज के साथ-साथ पूरे जिले और विश्वविद्यालय के लिए प्रेरणादायी है. कॉलेज भविष्य में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

