पाकुड़ नगर. नगर थाना क्षेत्र के हिरण चौक से फाटक जाने वाली सड़क पर गुरुवार दोपहर एक बीड़ी व्यवसायी की बाइक की डिक्की से 1.32 लाख रुपये गायब होने का मामला सामने आया है. घटना दोपहर करीब सवा 12 बजे के बीच की बतायी जा रही है. इस संबंध में सदर प्रखंड के जिकरहटी गांव निवासी मो नूर इस्लाम ने नगर थाना में लिखित आवेदन दिया है. पीड़ित ने बताया कि वह शहर स्थित बंधन बैंक से रुपये की निकासी कर घर लौट रहे थे. उन्होंने बैंक से 1.32 लाख रुपये निकालकर उसे बाइक की डिक्की में रख दिया था. बताया कि जब वे हिरणचौक से फाटक की ओर बढ़ रहे थे, तो सड़क पर कई जगह जाम की स्थिति थी, जिससे उन्हें रुक-रुक कर आगे बढ़ना पड़ा. कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक डिक्की से आवाज आने पर जब उन्होंने रुककर देखा तो डिक्की खुला हुआ मिला और रुपये गायब थे. पीड़ित ने आशंका जतायी है कि भीड़भाड़ और जाम के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने रुपये निकाल लिए होंगे. उन्होंने बताया कि वे बीड़ी मर्चेंट के रूप में काम करते हैं. बीड़ी मजदूरों को मजदूरी देने के लिए उन्होंने रुपये की निकासी की थी. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. संभावित घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

