26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मांडर विधानसभा उपचुनाव : गंगोत्री कुजूर पर BJP ने फिर जताया भरोसा, बोलीं-आधी आबादी होगी प्राथमिकता

भारतीय जनता पार्टी ने मांडर की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर पर एक बार फिर दांव लगाया है. मांडर विधानसभा उपचुनाव की भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तीकरण उनकी प्राथमिकता होगी. पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी.

भारतीय जनता पार्टी ने मांडर की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर पर एक बार फिर दांव लगाया है. मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए इन्हें चुनाव मैदान में उतारा है. झारखंड भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर मांडर इससे पहले साल 2014 में भी विधायक रह चुकी हैं. उन्होंने तब बंधु तिर्की को हराकर विधानसभा का रूख किया था. बताते चलें कि गंगोत्री कुजूर पूर्व विधायक रहने के साथ सूचना आयुक्त भी रह चुकी हैं. गंगोत्री कुजूर ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तीकरण उनकी प्राथमिकता होगी. पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी.

महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तीकरण उनकी प्राथमिकता

मांडर विधानसभा उपचुनाव की भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने कहा कि पार्टी के प्रति लंबे समय से समर्पित होकर कार्य करने को लेकर भरोसा था कि टिकट उन्हें ही मिलेगा. गंगोत्री कुजूर ने पार्टी के द्वारा मांडर विधानसभा के उपचुनाव में उम्मीदवार बनाने को लेकर भाजपा के तमाम नेताओं का आभार जताया है. कहा कि उनकी उम्मीद पर खरा उतर कर दिखाएंगी. गंगोत्री कुजूर ने चुनाव जीतने पर अपनी प्राथमिकता गिनायी और कहा कि जनहित के अलावा महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण उनकी प्राथमिकता होगी.

भाजपा प्रदेश चुनाव समिति ने की थी कई नामों की अनुशंसा

भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश की चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें गंगोत्री कुजूर समेत कई नामों की अनुशंसा की गयी थी. आज केंद्रीय चुनाव समिति ने गंगोत्री कुजूर के नाम पर मुहर लगायी. वैसे तो मांडर विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने को लेकर कई लोग जोर आजमाइश कर रहे थे. इसमें मांडर विधानसभा से पूर्व विधायक रही गंगोत्री कुजूर के बाद भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री एवं रांची की मेयर आशा लकड़ा और अरुण उरांव शामिल थे. हालांकि गंगोत्री कुजूर पर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया और उन्हें टिकट दिया. ऐसा साल 2014 के विधानसभा के प्रदर्शन को माना जा रहा है.

केंद्रीय नेतृत्व में लगी नाम पर मुहर

बताते चलें कि भाजपा उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक गुरुवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में हुई थी. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नाम पर मंथन किया गया था. चुनाव समिति ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और संगठन महामंत्री को प्रत्याशी चयन के लिए अधिकृत किया था. संभावित प्रत्याशियों की अंतिम सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी गयी, जहां गंगोत्री कुजूर के नाम पर भरोसा जताया गया.

मांडर विधानसभा से अब रहे विधायक

वर्ष विधायक पार्टी

1957 राम विलास प्रसाद जेएचपी

1962 पॉल दयाल झापा

1967 करमचंद भगत स्वतंत्र

1972 श्रीकृष्ण भगत कांग्रेस

1977 करमचंद भगत कांग्रेस

1980 करमचंद भगत कांग्रेस

1985 गंगा भगत कांग्रेस

1990 करमचंद भगत जद

1995 विश्वनाथ भगत झामुमो

2000 देव कुमार धान कांग्रेस

2005 बंधु तिर्की यूजीडीपी

2009 बंधु तिर्की जेएचजेएएम

2014 गंगोत्री कुजूर भाजपा

2019 बंधु तिर्की झाविमो

रिपोर्ट : तौफिक आलम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें