13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरदार पटेल की जयंती पर युवाओं की होगी भागीदारी : सुखदेव भगत

सरदार पटेल की जयंती पर युवाओं की होगी भागीदारी : सुखदेव भगत

लोहरदगा़ लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो गयी है. इसी क्रम में लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत और उपायुक्त डॉ ताराचंद ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस ब्रीफिंग की. सांसद ने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती देशभर में धूमधाम से मनायी जायेगी. भारत सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्तूबर से 15 नवंबर तक देश के सभी जिलों में एकता पदयात्रा आयोजित होगी. इसके साथ स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, महिला सशक्तिकरण शिविर, योग शिविर, स्वास्थ्य शिविर और विभिन्न सामुदायिक कार्यक्रम होंगे. साथ ही स्वदेशी मेला, कला एवं पोस्टर प्रतियोगिता, शैक्षिक संगोष्ठी और वाद-विवाद प्रतियोगिता भी करायी जायेगी. सांसद ने कहा कि युवाओं की भागीदारी इस अभियान की सबसे बड़ी ताकत होगी. उन्होंने कहा कि सरदार एट 150 समारोह का उद्देश्य नयी पीढ़ी में देशभक्ति, एकता और आत्मनिर्भरता का संचार करना है. सरदार पटेल ने अपने कार्यों से राष्ट्र की अखंडता और आत्मनिर्भरता का जो संदेश दिया, उसे आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि युवाओं में नशामुक्त जीवन और स्वच्छता का संदेश फैलाना जरूरी है, जो महात्मा गांधी का भी सपना था. उपायुक्त ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. यह समारोह उनकी जीवनगाथा और योगदान को समर्पित होगा. इस मौके पर सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक और माई भारत पोर्टल के अब्दुल फारूक समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel