19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदी में डूबने से युवक की मौत

नदी में डूबने से युवक की मौत

कैरो़ थाना क्षेत्र के कैरो नवाटोली निवासी 31 वर्षीय लक्ष्मण उरांव पिता स्व चंदू उरांव का कंदनी नदी में गिरने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि लक्ष्मण शुक्रवार देर शाम खेत की तरफ बंधे गाय को लाने गया था़ इसी क्रम में कंदनी नदी में गिर गया जिससे पत्थर से उसके सर में चोट लग गयी और वह बेहोश हो गया. देर तक घर वापस नहीं आने पर घर वाले उसे खोजने गये. इसी क्रम में उसे नदी में अचेत अवस्था में पाया. बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर कैरो थाना पुलिस मृतक के घर पहुंच शव को पोस्टमास्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया. लक्ष्मण उरांव अपने पीछे पत्नी और एक बेटा, एक बेटी छोड़ गया. घटना से गरीब-असहाय परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर सांसद सुखदेव भगत के प्रखंड प्रतिनिधि समीद अंसारी, कैरो मुखिया बीरेंद्र महली मृतक के परिजनों से मिल दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने व सरकारी प्रावधान के अनुरूप मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. मादक पदार्थों से शरीर पर पड़ता है बुरा प्रभाव लोहरदगा़ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सदर अस्पताल की ओर से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों आदि जगहों पर निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलायी गयी. कहा गया कि मादक द्रव्यों / नशीली पदार्थो के सेवन से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी यथा पागलपन, अवसाद, उत्तेजना, आक्रामकता आदि के साथ अधिकांश मादक द्रव्य व्यक्ति के हृदय तथा रक्त वाहिनी पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है. जिससे असामान्य हृदय गति और यहां तक के हृदयघात की संभावना बढ़ जाती है. इससे शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel